
नई दिल्ली: Mukesh Ambani, JIO Mobile और Jio Mart के बाद अब जियो पेट्रोल पंप ( Jio Petrol Pumps ) खोलने की तैयारी में हैं। देश में हजारों की संख्या में जियो पेट्रोल पंप ( Jio Petrol Pump ) खोले जाएंगे। दरअसल ब्रिटिश पेट्रोलियम ( British PETROLEUM ) ने जियो में 1 अरब डॉलर का निवेश करने की डील की है। ब्रिटिश पेट्रोलियम (BP) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की फ्यूल रिटेल वेंचर में 1 अरब डॉलर का निवेश कर 49 फीसदी की हिस्सेदारी अपने नाम कर ली। दोनों कंपनियां अब Fuel And Mobility के क्षेत्र में साथ काम करेगी । इस ज्वाइंट वेंचर को Reliance BP Mobility ltd (RBML) का नाम दिया गया है।
इसके बाद रिलायंस के पेट्रोल पंपो ( reliance petrol Pumps ) का नाम जियो बीपी ( jio -BP ) कर दिया जाएगा, और साथ ही कंपनी करीब 3500 नए पेट्रोल पंप खोले जाएंगे। यानि आने वाले वक्त में अंबानी के साथ काम करने का शानदार मौका है । अगर आप भी पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप ये पेट्रोल पंप खोल सकते हैं ।
ऐसे करें जियो बीपी पेट्रोल पंप के लिए अप्लाई- रिलायंस-बीपी ( Reliance-BP ) पेट्रोल पंप ( Petrol pump ) के बारे में सारी जानकारी कंपनी ने https://www.reliancepetroleum.com/businessEnquiry पर है । आप यहां से पूरी डीटेल ले सकते हैं। बाकी पेट्रोल पंप के अलावा भी आप लुब्रीकेंट्स, ट्रांस कनेक्ट फ्रैंचाइजी, ए1 प्लाजा फ्रैंचाइजी, एविएशन फ्यूल से लेकर अन्य तरीके से कंपनी के साथ काम कर सकते है। इन कामों की फ्रैंचाइजी का विवरण साइट है, अगर लोग इच्छुक हों तो आवेदन भी कर सकते हैं।
इसके लिए आपको कंपनी को अपनी बेसिक जानकारी जैसे नाम, नंबर, पता, जिस शहर के लिए चाहिए वो और फिलहाल आप क्या काम करते हैं। इसके अलावा देशमें पेट्रोल पंप खोलने के जो नियम है वही यहां भी लागू होंगे।
देश में पेट्रोल पंप खोलने के नियम-
कितना होगा मुनाफा – खर्च को घटा दें तो प्रति लीटर 2-3 रूपए की बचत हो सकती है। यानि अगर आप 5000 लीटर पेट्रोल बेचते हैं तो 10000 हजार रूपए की बचत होगी।
Published on:
11 Jul 2020 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
