नई दिल्लीPublished: Jun 05, 2021 01:20:21 pm
विकास गुप्ता
- भाव बढ़ाने के इस खेल का प्रतिकूल असर देश के कारोबार सहित अन्य क्षेत्रों पर भी पड़ेगा
- कंस्ट्रक्शन, ऑटो और कंज्यूमर गुड्स उद्योग पर प्रतिकूल असर
मुंबई. कोरोना काल में अब स्टील के भाव में बढ़ोतरी भी झेलनी पड़ेगी। निर्माताओं ने हॉट रोल्ड क्वायल (एचआरसी) चार हजार रुपए प्रति टन और कोल्ड रोल्ड क्वायल (सीआरसी) 4,900 रुपए प्रति टन महंगा किया है। अब घर बनाने की लागत बढ़ जाएगी। रियल एस्टेट क्षेत्र की मुश्किलें बढ़ेंगी। वाहन निर्माता कार-ट्रैक्टर आदि का भाव बढ़ाने के लिए मजबूर हो जाएंगे। वहीं कंज्यूमर गुड्स भी महंगे होंगे। भाव बढ़ाने के इस खेल का प्रतिकूल असर देश के कारोबार सहित अन्य क्षेत्रों पर भी पड़ेगा।