27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

China को Rakhi Season में भारत देगा 4 हजार करोड़ रुपए का झटका, जानिए कैसे

CAIT का अनुमान, Chinese Goods के विरोध से China को हो सकता है 4 हजार करोड़ रुपए का नुकसान देशभर में हर साल करीब 6 हजार करोड़ रुपए की बिकती हैं राखिया, 4 हजार करोड़ की बिकती है Chinese Rakhi

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jul 23, 2020

Cait Report

India will give Rs 4000 crore blow to China in Rakhi season, Know How

नई दिल्ली। कारोबारी संगठन कंफेडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( Confederation of All India Traders ) को अनुमान है कि इस राखी सीजन ( Rakhi Season ) में चीन को 4,000 करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है, क्योंकि लोग आगामी तीन अगस्त के रक्षाबंधन ( Raksha Bandhan ) के लिए स्थानीय राखी को पसंद कर रहे हैं। सीएआईटी ( CAIT ) ने यह अनुमान भारत में चीनी उत्पादों के बहिष्कार ( Chinese Good Boycott India ) के अभियान की वजह से लगाया है। व्यापार निकाय ने कहा है कि रक्षाबंधन त्योहार के दौरान करीब 6,000 करोड़ रुपए के राखी उत्पाद बेचे जाते हैं, जिसमें से अकेले चीन का योगदान 4,000 करोड़ रुपए का होता था।

यह भी पढ़ेंः-गरीबों को Loan देना आसान बनएगी WhatsApp, Banks के साथ की जा रही है Planning

स्थानीय राखियों की बढ़ी डिमांड
कैट ने बयान में कहा कि बीते कुछ वर्षो में, चीन में बनी राखी और राखियों में लगने वाले उत्पाद जैसे फोम, मोतियां, ड्राप्स, धागे और सजावट वाली थालियों ने भारतीय बाजार में अपनी गहरी पैठ बना ली है। गलवानी घाटी में चीन और भारत के बीच संघर्ष के कारण खरीदारों और विक्रेताओं के बीच चीन-विरोधी भावनाओं ने अब स्थानीय राखी उत्पादों की मांग को बढ़ा दिया है। खरीदार अब स्थानीय उत्पादों के प्रति रुचि दिखाने लगे हैं। इतना ही नहीं वे अब चीन से मंगाए उत्पादों से बनी राखी के स्थान पर भारत में बनी राखी के लिए ऊंची कीमत भी चुकाने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ेंः-विरोध के बावजूद Air India Employees की Salary में भारी कटौती

देश में बिकती है हर साल 50 करोड़ राखियां
सीएआईटी ने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक, भारत में 50 करोड़ राखी हर साल बिक जाती है, जिसकी कीमत करीब 6,000 करोड़ रुपए है। इसमें से 4000 करोड़ रुपए के माल को चीन अकेले ही निर्यात करता है। बयान के अनुसार इस वर्ष, चीन को निश्चित ही 4,000 करोड़ रुपए घाटे का झटका लगेगा।

यह भी पढ़ेंः-दीपावली तक जारी रह सकता है Silver का 'Golden Run', कीमत जा सकती है 70 हजार रुपए के पार