13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1 अप्रैल से लागू होगी भारतीय रेलवे की संयुक्त PNR सेवा, यात्रियों को फ्री में मिलेगी ये सुविधा

रेलवेज 1 अप्रैल से संयुक्त पैसेंजर नेम रेकॉर्ड ( PNR ) जारी करने जा रहा है। यात्रियों को बिना कोई पैसे दिए आगे की यात्रा रद्द करने की अनुमति होगी। पीएनआर नंबर वह यूनीक कोड होता है जिससे ट्रेन और यात्री की जानकारी मिलती है।

2 min read
Google source verification
Indian Railways

1 अप्रैल से लागू होगी भारतीय रेलवेज की संयुक्त PNR सेवा, यात्रियों को फ्री में मिलेगी ये सुविधा

नई दिल्ली। भारतीय रेलवेज ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा बदलाव किया है। इस नई सुविधा का लाभ यात्री 1 अप्रैल से उठा पाएंगे। दरअसल रेलवेज 1 अप्रैल से संयुक्त पैसेंजर नेम रेकॉर्ड ( PNR ) जारी करने जा रहा है, जिसके बाद अगर यात्रियों की पहली ट्रेन में देरी होती है और इस कारण उनकी अगली ट्रेन छूट जाती है तो उन्हें बिना कोई पैसे दिए आगे की यात्रा रद्द करने की अनुमति होगी।

यह भी पढ़ें: SBI की नई सुविधा, अब बिना डेबिट कार्ड के भी ATM से निकाल पाएंगे पैसे


ये होगा बदलाव

बता दें कि पीएनआर नंबर वह यूनीक कोड होता है जिससे ट्रेन और यात्री की जानकारी मिलती है। नए नियम के आने के बाद अब 2 पीएनआर को लिंक कर दिया जाएगा यानी संयुक्त पैसेंजर नेम रिकॉर्ड जारी होगा। इससे यात्रियों को पहले की तुलना में रिफंड मिलना आसान हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: PNB की नई स्कीम, 10 हजार रुपए निवेश करने से 111 दिन बाद मिलेंगे इतने ज्यादा पैसे


ये है रिफंड की शर्त

मौजूदा समय में लोग एक यात्रा के लिए 2 ट्रेन बुक करते हैं तो यात्रियों के नाम पर 2 पीएनआर नंबर जेनरेट होते हैं। लेकिन अब नए नियम के तहत संयुक्त पीएनआर नंबर वाले टिकट कैंसल होने पर यात्री को आसानी से रिफंड मिलेगा लेकिन इसकी शर्ते है कि दोनों टिकट में यात्रियों की डीटेल एक जैसी होनी चाहिए। बता दें कि ये नियम सभी क्लास के लिए लागू होगा, चाहें आपने टिकट ऑनलाइन या फिर काउंटर से बुक किया हो।

यह भी पढ़ें: 10 रुपए सस्ता LPG सिलेंडर खरीदने का शानदार ऑफर, बस करना होगा ये छोटा सा काम


ऐसे मिलेगा रिफंड

अगर आपको स्टेशन से रिफंड नहीं मिलता है तो आप टीडीआर फाइल कर सकते हैं जो 3 दिन तक मान्य होगा और अगर आपने काउंटर से रिजर्वेशन का टिकट लिया है तो पहली ट्रेन आने के 3 घंटे के अंदर आप दूसरी ट्रेन का टिकट कैंसल कर सकते हैं। रिफंड का पैसा काउंटर से मिल जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिस स्टेशन पर आपकी पहली ट्रेन पहुंची है और जहां से आपको दूसरी ट्रेन लेनी है, उसी स्टेशन पर आपको टीडीआर फाइल करना होगा।


Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।