
1 अप्रैल से लागू होगी भारतीय रेलवेज की संयुक्त PNR सेवा, यात्रियों को फ्री में मिलेगी ये सुविधा
नई दिल्ली। भारतीय रेलवेज ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा बदलाव किया है। इस नई सुविधा का लाभ यात्री 1 अप्रैल से उठा पाएंगे। दरअसल रेलवेज 1 अप्रैल से संयुक्त पैसेंजर नेम रेकॉर्ड ( PNR ) जारी करने जा रहा है, जिसके बाद अगर यात्रियों की पहली ट्रेन में देरी होती है और इस कारण उनकी अगली ट्रेन छूट जाती है तो उन्हें बिना कोई पैसे दिए आगे की यात्रा रद्द करने की अनुमति होगी।
ये होगा बदलाव
बता दें कि पीएनआर नंबर वह यूनीक कोड होता है जिससे ट्रेन और यात्री की जानकारी मिलती है। नए नियम के आने के बाद अब 2 पीएनआर को लिंक कर दिया जाएगा यानी संयुक्त पैसेंजर नेम रिकॉर्ड जारी होगा। इससे यात्रियों को पहले की तुलना में रिफंड मिलना आसान हो जाएगा।
ये है रिफंड की शर्त
मौजूदा समय में लोग एक यात्रा के लिए 2 ट्रेन बुक करते हैं तो यात्रियों के नाम पर 2 पीएनआर नंबर जेनरेट होते हैं। लेकिन अब नए नियम के तहत संयुक्त पीएनआर नंबर वाले टिकट कैंसल होने पर यात्री को आसानी से रिफंड मिलेगा लेकिन इसकी शर्ते है कि दोनों टिकट में यात्रियों की डीटेल एक जैसी होनी चाहिए। बता दें कि ये नियम सभी क्लास के लिए लागू होगा, चाहें आपने टिकट ऑनलाइन या फिर काउंटर से बुक किया हो।
ऐसे मिलेगा रिफंड
अगर आपको स्टेशन से रिफंड नहीं मिलता है तो आप टीडीआर फाइल कर सकते हैं जो 3 दिन तक मान्य होगा और अगर आपने काउंटर से रिजर्वेशन का टिकट लिया है तो पहली ट्रेन आने के 3 घंटे के अंदर आप दूसरी ट्रेन का टिकट कैंसल कर सकते हैं। रिफंड का पैसा काउंटर से मिल जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिस स्टेशन पर आपकी पहली ट्रेन पहुंची है और जहां से आपको दूसरी ट्रेन लेनी है, उसी स्टेशन पर आपको टीडीआर फाइल करना होगा।
Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।
Published on:
16 Mar 2019 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
