7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आर्इफोन के दीवानों के लिए अच्छी खबर, इस तरीख को लांच हो रहा है अार्इफोन 11

अगर सब कुछ ठीक रहा तो एप्पल तीन नए आईफोन्स लांच 12 सितंबर को लांच कर सकती है, जिसमें आईफोन 9, आईफोन 11 और आईफोन 11 प्लस शामिल हैं।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Aug 23, 2018

Iphone

आर्इफोन के दीवानों के लिए अच्छी खबर, इस तरीख को लांच हो रहा है अार्इफोन 11

नर्इ दिल्ली। आर्इफोन को पसंद करने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब जल्द ही लोगों के हाथों में आर्इफोन का अनडेटेड वर्जन हाथों में आ सकता है। जानकारों की मानें तो आर्इ फोन का नया वर्जन मोबाइल फोन इंडस्ट्री के लिए नर्इ क्रांति साबित हो सकता है। इसमें आर्इ फोन एक्स से बेहतर फीचर जोड़े गए हैं। जानकारों के अनुसार एप्पल आर्इ फाेन के तीन माॅडल लांच करेगा। आइए आपको भी बताते हैं कि आर्इ फोन के आखिर कौन से तीन माॅडल लांच होने जा रहे हैं।

इस तारीख को ये तीन माॅडल होंगे लांच
अगर सब कुछ ठीक रहा तो एप्पल तीन नए आईफोन्स लांच 12 सितंबर को लांच कर सकती है।जिसमें आईफोन 9, आईफोन 11 और आईफोन 11 प्लस शामिल हैं। द इनक्वाइरर की रिपोर्ट में मंगलवार को बताया गया, "अगर अफवाहों की माने तो आईफोन 9 एप्पल का एंट्री लेवल पेशकश होगा और इसमें आईफोन एक्स की तरह 6.1 इंच एलसीडी स्क्रीन के साथ फेस आई का फीचर होगा।" इस रिपोर्ट में कहा गया कि आईफोन 9 साल 2018 में एप्पल का सबसे किफायती फोन होगा।

आईफोन 11 और 11 प्लस
रिपोर्ट में आगे कहा गया है, "आईफोन 11 और 11 प्लस को आईफोन एक्स2 और एक्सप्लस भी कहा जा रहा है, जिसमें 5.8 इंच और 6.5 इंच के ओएलईडी डिस्प्ले होंगे। साथ ही सूप्ड-अप कैमरा सेटअप, उन्नत 7एनएम ए11 सीपीयू, और ब्रांड न्यू यूएसबी-सी चार्जर होगा।" जानकारों की मानें तो आर्इ फोन की 11 सीरीज मोबाइल इंडस्ट्री में नर्इ क्रांति साबित हो सकती है। जिसमें कर्इ एेसे फीचर्स एड किए गए हैं जो आज तक किसी दूसरे फोन में नहीं होंगे।

ये होगी इन तीनों फोन की कीमत
मार्केट रिसर्च फर्म ट्रेंड फोर्स के मुताबिक, एप्पल के 2018 के आईफोन्स में एप्पल पेंसिल सपोर्ट और 512 जीबी की बिल्ड इन स्टोरेज होगा। अनुमान लगाया गया है कि आईफोन 9 की कीमत 699 से 749 डॉलर के बीच होगी। आईफोन एक्स (2018) और आईफोन एक्स प्लस की कीमत क्रमश: 899 डॉलरसे 949 डॉलर तथा 999 डॉलर होगी। पिछले साल कंपनी ने आईफोन्स को 15 सितंबर को लांच किया और ये बाजार में 22 सितंबर से उपलब्ध हुए थे।