
ट्राई बदल सकती है मोबाइल पोर्टेबिलिटी के नियम, कंपनियों से मांगा सुझाव
नई दिल्ली। अगर आप अपने मोबाइल नंबर को पोर्ट कराना चाहते हैं तो उसके लिए नियम बदलने पर विचार किया जा रहा है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर को बदलने से जुड़ी फी की समीक्षा शुरू की है। आपको बता दें कि ये समीक्षा मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) के नियमों में बदलाव के लिए की जा रही है। अगर आप अपने मोबाइल नंबर को पोर्ट कराना चाहेंगे तो आपको नए नियमों को फॉलो करना होगा।
ट्राई ने मांगा सुझाव
आपको बता दें कि ट्राई ने परामर्शपत्र जारी कर सभी कंपनियों से इस पर सुझाव मांगा है। आजकल मोबाइल पोर्ट कराने के लिए चार रुपए शुल्क जाता है, जिसको सरकार बदलने पर विचार कर रही है। पोर्ट शुल्क का भुगतान नये सेवा प्रदाता पुराने सेवा प्रदाता को करते हैं। इसके साथ ही ट्राई ने यह भी सुझाव मांगा है कि पोर्ट के निवेदन को शुल्क के लिए लेन-देन माना जाए या सफल पोर्ट प्रक्रिया को यह दर्जा दिया जाए।
पहले बंद होने की खबरें आ रही थीं
इसके साथ ही पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही थी कि ट्राई की तरफ से एमएनपी को बंद किया जा सकता है। इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि ट्राई की तरफ से एमएनपी को 31 मार्च 2019 के बाद बंद कर दिया जाएगा, हालांकि अभी इन रिपोर्टस को गलत साबित कर दिया गया है। फिलहाल ट्राई की ओर से ऐसा कुछ भी नहीं किया जा रहा है।
नियमों को किया आसान
आपको बता दें कि ट्राई ने दिसंबर 2018 में ही पोर्टेबिलिटी नियमों को आसान बनाया है। अब रिक्वेस्ट जेनरेट करने के महज दो दिन में मोबाइल नंबर पोर्ट किया जा सकता है। अभी तक इसकी अवधि एक हफ्ते से ज्यादा की है।
कंपनियों को हो रहा घाटा
पहले सरकार मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी पर 19 रुपए चार्ज करती थी, लेकिन अब इसको घटाकर 4 रुपए कर दिया गया है। ट्राई के रुपए घटाने से कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। इन कंपनियों की आय का स्रोत सिर्फ यही चार्ज है। वहीं, जब से रिलायंस ने टेलीकॉम इंडस्ट्री में कदम रखा है तक से ही आधार पर एमएनपी की रिक्वेस्ट में चार गुना बढ़ोतरी हुई है।
Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर
Published on:
23 Feb 2019 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
