
नई दिल्ली। धारा 370 हटाने के बाद देश की सरकार अब कश्मीरियों के लिए बड़ा तोहफा लेकर आ रही है। कुछ ही सालों में कश्मीरी लोग मेट्रो ट्रेन में सफर कर सकेंगे। वास्तव में सरकार श्रीनगर में मेट्रो ट्रेन के निर्माण की तैयार कर ली है। जानकारों की मानें तो श्रीनगर में मेट्रो ट्रेन के लिए डीटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर ली है। 2020 तक श्रीनगर में काम शुरू हो जाएगा। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए 5000 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
25 किलोमीटर लंबा होगा मेट्रो का प्रोजेक्ट
जानकारी के अनुसार श्रीनगर में बनने वाले इस मेट्रो ट्रैक की लंबाई 25 किलोमीटर की होगी। जिसे दो चरणों में पूरा किया जाएगा। जिसे कॉरीडोर 1 और कॉरीडोर 2 नाम दिया जाएगा। एक कॉरीडोर यानी 12.5 किमी के के ट्रैक में 12 मेट्रो स्टेशन तैयार किए जाएंगे। मतलब साफ है कि दोनों कॉरीडोर को मिलाकर 24 रेलवे स्टेशन होंगे। आपको बता दें कि दिल्ली में दो स्टेशन के बीच करीब दो किलोमीटर का फासला है। कहीं डेढ़ किलोमीटर भी है।
प्रोजेक्ट की अन्य खास बातें
- इस प्रोजेक्ट को तैयार करने में करीब 5 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे।
- श्रीनगर का यह मेट्रो प्रोजेक्ट पूरा एलिवेटेड होगा।
- टोकन और स्मार्ट कार्ड का प्रयोग किया जाएगा।
- पहले 3 डिब्बों वाली मेट्रो ट्रेन शुरू होगी।
- एक डिब्बे में लगभग 250 लोग एकसाथ यात्रा कर पाएंगे।
- गर्मियों में श्रीनगर मेट्रो 17 घंटे चलेंगी तो सर्दियों में ये मेट्रो 14 घंटे चलेंगी।
- सभी स्टेशन के बाहर से मिनी फीडर बस चलाई जाएंगी।
- श्रीनगर मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था पर खास ध्यान रखा जाएगा।
- सभी मेट्रो स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरा, बैग स्कैनर, बम डिटेक्शन उपकरण, वायरलेस सेट्स और स्निफर डॉग्स भी रहेंगे।
Updated on:
31 Aug 2019 05:07 pm
Published on:
31 Aug 2019 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
