6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अब मोबाइल एप से पाएं ट्रेन का कन्फर्म टिकट

वेटिंग लिस्ट से छुटकारा पाने में यह मुफ्त एप कर सकता है आपकी मदद, पढ़ें कैसे करता है काम

less than 1 minute read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Feb 15, 2016

Railway Ticket

Railway Ticket

कोलकाता। ट्रेन की टिकट बुक करते समय हर व्यक्ति कन्फर्म टिकट ही चाहता है, अब यह काम थोड़ा आसान हो गया है। आईआईटी खडग़पुर और एनआईटी जमशेदपुर के दो छात्रों ने एक ऐसा मोबाइल एप तैयार किया है जिसकी मदद से कंफर्म टिकट बुक किया जा सकता है। इसके अलावा टिकट जुगाड़ नाम का यह एप अपनी अनूठी प्रोग्रामिंग के चलते ट्रेनों में अनारक्षित सीट पाने के वैकल्पिक रास्ते भी सुझाएगा।

एक करेगा आपकी मदद

इस एप को डेवलप करने वाले रुणाल जाजू ने बताया कि टिकट बुकिंग के लिए स्टेशन वार कुछ कोटा है। उदाहरण के तौर पर आप किसी स्टेशन से टिकट बुक कर रहे हैं, यह वेटिंग लिस्ट दिखा सकता है, लेकिन जब किसी पिछले स्टेशन से बुक कराते हैं तो हो सकता है कि आपको टिकट मिल जाए। अगर आप ऐसे स्टेशन को खुद से खोजना चाहें तो यह मुश्किल होगा, लेकिन यह एप आपको खुद ही इसकी जानकारी दे देगा। टिकट जुगाड़ एप का विकास आईआईटी खडग़पुर के दूसरे वर्ष के छात्र रुणाल जाजू और उनके चचेरे भाई शुभम बलदावा ने किया है। शुभम जमशेदपुर एनआईटी के छात्र हैं।

मुफ्त करें डाउनलोड

जाजू ने बताया कि इस एप को मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही यह सेवा प्रदान करने के लिए भी कोई शुल्क नहीं लेता। उल्लेखनीय है कि रेल विभाग यात्रियों को बुकिंग स्टेशन के बाद वाले स्टेशनों से रेलगाड़ी पर सवाल होने की इजाजत देता है।

मिला ईनाम

आईआईटी के उद्यमशीलता प्रकोष्ठ ने इस एप को समर्थन दिया है और इस स्टार्ट अप को आईआईटी खडग़पुर के वार्षिक ग्लोबल बिजनेस मॉडल कॉम्पीटिशन में डेढ़ लाख रुपए का ईनाम मिला है।

ये भी पढ़ें

image