11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ICU में ऑटो इंडस्ट्री, खपत कम होने से 52 हजार करोड़ रुपए के वाहनों का नहीं है कोई खरीदार

मई-जून माह में कई बड़ी कंपनियों ने प्लांट शटडाउन करने का फैसला लिया। शटडाउन से 20-25 फीसदी तक कम होगा आउटपुट। 30 लाख से भी अधिक टू-व्हीलर्स का नहीं है कोई खरीदार।

2 min read
Google source verification
Auto Industry

ICU में ऑटो इंडस्ट्री, खपत कम होने से 52 हजार करोड़ रुपए के वाहनों का नहीं है कोई खरीदार

नई दिल्ली। देश की कई दिग्गज पैसेंजर व्हीकल व टू-व्हीलर्स निर्माताओं ने चालू तिमाही में लगातार कई दिनों के लिए अपनी फैक्ट्री को बंद करने की घोषणा की हैं। इन फैक्ट्रियों में निर्माण किए जा चुके वाहनों का एक बड़ा जत्था बिक नहीं सका है, जिसकी वजह से इन कंपनियों को यह फैसला लेना पड़ा है। ऑटो इंडस्ट्री ( Auto industry ) में घटती मांग और खपत की वजह के बाद इन कंपनियों द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद चालू तिमाही में प्रोडक्शन और ग्रोथ टार्गेट को भी झटका लगने वाला है।

2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख हो टैक्स छूट की सीमा, एसोचैम ने वित्त मंत्रालय को दिया सुझाव

निर्माता ही नहीं, डीलर्स भी परेशान

टाटा मोटर्स के एक अधिकारी का कहना है कि जब मांग ही कम है तो प्रोडक्शन जारी करने का क्या फायदा है। हमने डिमांड के हिसाब से ही प्रोडक्शन करने का फैसला लिया है। जानकारों के मुताबिक, इस शटडाउन से मई-जून माह में इंडस्ट्री आउटपुट करीब 20-25 फीसदी तक कम हो जाएगा, जिसका असर फ्रैक्ट्रियों और डिलरशिप पर भी पड़ेगा। ऑटो इंडस्ट्री की इस सुस्ती के बाद डीलर्स को सबसे अधिक प्रभावित होना पड़ रहा है, क्योंकि बिना बिके हुए गाडिय़ों पर भी आपको जीएसटी जमा करना होता है।

बजट में आर्थिक विकास और रोजगार पर जोर देगी सरकार, तलाश रही उपाय

साल 2019 में हर माह कितना गिरा ऑटो सेल्स













































माहयात्री वाहन(फीसदी में)टू-व्हीलर्स (फीसदी में)
जनवरी-1.9-5.2
फरवरी-1.1-4.2
मार्च-3-17.3
अप्रैल-17.1-16.4
मई-20.3-
कुल-8.9-11.3

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बिगड़ने से बौखलाया इमरान, मार्च में 92 फीसदी घटा आयात

कुल 52 हजार करोड़ रुपए के वाहनों का नहीं है कोई खरीदार

करीब 35 हजार करोड़ रुपए कीमत की 5 लाख से भी अधिक गाडिय़ों का कोई खरीदार नहीं है। जून माह की शुरुआत से ही यह गाडिय़ां डीलर्स के पास खड़ी हैं। टू-व्हीलर्स की बात करें तो यह संख्या 30 लाख से भी अधिक है, जिनकी कुल कीमत करीब 17 हजार करोड़ रुपए है। मई और जून माह के बीच मारुति सुजुकी , टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा समेत 10 में से 7 वाहन निर्माता कंपनियों ने कुछ दिनों के लिए अपना प्लांट बंद करने का फैसला लिया है। इनमें से कुछ कंपनियां आने वाले दिनों में अपने प्लांट बंद करने वाली हैं, वहीं कुछ कंपनियां पहले ही अपने प्लांट बंद कर चुकी हैं।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.