1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाय से ज्यादा बढ़ी पेप्सी आैर कोक की डिमांड, गर्मियों में कुछ एेसे दोनों कंपनियां दे रही एक दूसरे को टक्कर

गर्मी के इस सीजन में चाय की खपत घट गर्इ है वहीं पेप्सी आैर कोक के डिमांड में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

3 min read
Google source verification
Pepsi and coke

नर्इ दिल्ली। भले की देश में चाय की सबसे अधिक चर्चा हो रही हो लेकिन इस चिलचिलाती गर्मी में लोगों को पेप्सी आैर कोका काेला जैसे ड्रिंक्स सबसे ज्याादा पसंद आ रहे हैं। गर्मी के इस सीजन में चाय की खपत घट गर्इ है वहीं पेप्सी आैर कोक के डिमांड में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। एेसे में चाय अब सिर्फ लोगों के लिए जुमला बनता दिखार्इ दे रहा है, जब बात इसके सेवन की आती है तो लोग गर्मी से राहत के लिए कोंल्ड ड्रिंक्स को ही ज्यादा पसंद कर रहे है। एेसे में देश में दो सबसे बड़ी कोल्ड ड्रिंक्स कंपनी इस मौके को भुनाने में लगी हुर्इं है। यही नहीं लोगों को चाय के बदले कोल्ड काॅफी आैर दूसरे आर्गेनिक डि्रंक्स में रूचि बढ़ रही है। साॅफ्ट ड्रिंक्स कंपनियां भी इस मौके को भुनाने के लिए टीवी से लेकर डिजीटल प्लेटफार्म पर मार्केटिंग के लिए अधिक से अधिक खर्च कर रही हैं।


बाजार में अच्छा कर रही पेप्सी

गुरूवार को पेप्सी के अपने रिजल्ट घोषित किया है। अपने सोडा बिजनेस में चुनैतियों के बाद भी पेप्सी को सेल्स में भारी मुनाफा हुआ है। पेप्सी को लिप्टन, प्योर लीफ, लाइफ WTR जैसे प्रोबाॅयोटिक क्लिंजिंग ड्रिक्स में सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। कंपनी को भारत, ब्रजील आैर दूसरे अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बेवरेज ड्रिंक्स में बड़ी कमार्इ हुर्इ है। इसमें डोरिटोज आैर आेटमील अौर सेरेल्स के क्वेकर ब्रांड को मुनाफा हुआ है। इस खबर के बाद पेप्सी के स्टाॅक्स में भी एक फीसदी की इजाफा हुआ है।

कोका कोला को भी अच्छा रिस्पाॅन्स

इसके ठीक दो दिन पहले ही पेप्सी की प्रतिद्वंदी कंपनी कोका कोला ने अपने रिजल्ट घोषित किया था। कोका कोला को उसके उम्मीद से बेहतर रिजल्ट मिले थे। पिछले साल साल अमरीका समेत दुनियाभर के कर्इ देशों में कोका कोला उसके डायट कोक से अच्छा रिस्पांस मिला है। हाल ही में कोक ने चार नए फ्लेवर के डायट कोक को लाॅन्च किया है। इसमें जिंजर, लाइम आैर फिस्टी चेरी जैसे फ्लेवर शामिल है।


पेप्सी भी जल्द लाएगी फ्लेवर डि्रंक्स

दोनों कपनियों में जारी प्रतिस्पार्धा को देखते हुए सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि कोक के डायट कोक में सफलता मिलने के बाद पेप्सी इसपर अपनी कैसी प्रतिक्रिया देता है। इसपर एक न्यूज पोर्टल के सवालों के जवाब में पेप्सी को मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफआे) ने बताया कि हम भी फ्लेवर वाले ड्रिंक्स के साथ जल्द ही कुछ लाॅन्च करने वाले हैं। हालांकि अभी इसपर हम अभी काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हम अौर अधिक नाॅन सोडा ड्रिंक्स पर काम कर रहे हैं। हाल ही में पेप्सी ने ट्रॅापिकाना कोक ब्लेंड्स, पाइनएप्पल आैर पीच पैशन फ्रूट ड्रिंक्स जारी किया था जिसमें कोकोनट वाॅटर भी है। बच्चों के लिए कंपनी ने आॅर्गेनिक ट्रॅापिकाना जूस को जारी किया है जिसमें कोर्इ स्वीटनर या आर्टिफिशयल फ्लेवर नहीं होंगे।

मौके को भुनाने के लिए मार्केंटिंग पर अधिक खर्च कर रही साॅफ्ट ड्रिंक्स कंपनियां

पेप्सी अपने सोडा ब्रांड आैर चाय जैसे नाॅन कार्बोनेटेड बेवरेज की भी मार्केटिंग बजट पर पहले से अधिक खर्च कर रही है। पेप्सी आॅनलाइन भी काफी अच्छा काम कर रही है। कंपनी अपने एेड बजट का 30 फीसदी डिजिटल के लिए खर्च कर रही है। इसमें पिछले कुछ सालों में बढ़ोतरी किया गया है।


पेप्सी आैर कोका कोला के प्रदर्शन से एक बात तो साफ हो गया है कि इन दाेनों कंपनियों के प्रतिस्पर्धा एक बार फिर देखने को मिल रहा है। लेकिन इसकी सबसे खास बात ये है कि दोनों कंपनियाें के बीच ये प्रतिस्पर्धा टीवी के अलावा गूगल, यूट्यूब, फेसबुक आैर इंस्टाग्राम पर भी दिखार्इ दे रही है।