2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coca Cola कम्पनी को बड़ा झटका, कोर्ट ने कहा 1000 करोड़ के टर्नओवर वाली कंपनी आर्थिक संकट में नहीं मानी जा सकती

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोका कोला कंपनी के खिलाफ दिया आदेश, करोड़ों का बकाया टैक्स जमा कराने का आदेश।

less than 1 minute read
Google source verification
Coca Cola

कोका कोला

इलाहाबाद. हाईकोर्ट इलाहाबाद ने टैक्स बकाया के मामले में हिन्दुस्तान कोका कोला बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड को बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने कंपनी को राहत देने से इनकार करते हुए उसे बकाया टैक्स का तय भुगतान करने का आदेश दिया है। जस्टिस एसपी केशरवानी ने कंपनी की ओर से दायर पुनरिक्षण याचिका पर सुनवाई करते हुए ये आदेश दिया और याचिका खारिज कर दी। इतना ही नहीं हाईकोर्ट ने यह भी कहा है कि एक हजार करोड़ वाली कंपनी को आर्थिक संकट में नहीं माना जा सकता। कोर्ट ने साफ कहा है कि उसे गाजियाबाद टैक्स ट्रिब्यूनल के 25 प्रतिशत बकाया टैक्स जमा कराने के आदेश में कोई अवैधानिकता नहीं दिखती।


हिन्दुस्तान कोका कोला बेवरेजेज कंपनी के खिलाफ 48 करोड़ 98 लाख 10 हजार 83 रुपये वैट टैक्स व 72 लाख 20 हजार रुपये इंट्री टैक्स वसूली की कार्यवाही हुई। विभाग ने कंपनी को इसका 50 प्रतिशत ही जमा करने को कहा। कंपनी ने इसके खिलाफ गाजियाबाद टैक्स अधिकरण में अपील की। अपीलीय अधिकारियों ने 75 फीसदी की छूट देते हुए केवल 25 फीसदी जमा करने का आदेश दिया।


इसे भी कंपनी की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट में चैलेंज करते हुए एक याचिका दाखिर करते हुए बकाया टैक्स (2014-15) न वसूले जाने की अपील की। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इसकी सुनवायी की और इस पुनरिक्षण याचिका को खारिज कर दिया। हाईकोर्ट ने साफ कहा कि एक हजार करोड़ के टर्न ओवर वाली इतनी बड़ी कंपनी को आर्थिक संकट में नहीं माना जा सकता। कंपनी पर यह टैक्स 2014-15 का बकाया है। विभाग की मानें तो कंपनी आर्थित तंगी का बहाना बनाकर बकाया का 25 प्रतिशत भी नहीं जमा करना चाहती।
By Court Correspondence