24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजादी की 71वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्‍या पर 100 रुपए लीटर होगा पेट्रोल!

देश में सोमवार को पेट्रोल के दाम बढ़े उस हिसाब से देश में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर होने में ज्‍यादा देर नहीं लगेगी।

2 min read
Google source verification
Petrol Price

नई दिल्‍ली। कर्नाटक चुनाव के दो दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि कर दी गई। पिछले 24 अप्रैल से देश में पेट्रोल और डीजल कीमतों में कोई वृद्धि नहीं हुई थी। जहां एक ओर पेट्रोल में 17 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई। वहीं डीजल की कीमतों में 21 पैसे की वृद्धि देखने को मिली। अब इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि 100 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत होने में देर नहीं लगेगी। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि देश में 100 रुपए लीटर पेट्रोल देश की आजादी की वर्षगांठ से पहले हो जाएगा। आइए आपको भी बताते हैं कैसे...

आजादी की पूर्व संध्‍या को हो जाएगा 100 रुपए लीटर पेट्रोल
जिस हिसाब से देश में सोमवार को पेट्रोल के दाम बढ़े उस हिसाब से देश में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर होने में ज्‍यादा देर नहीं लगेगी। पत्रिका बिजनेस टीम के अनुमान के अनुसार देश में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर आजादी की 71वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्‍या पर होने के आसार हैं। पत्रिका बिजनेस टीम ने जिस तरह से पेट्रोल की कीमतों का गणित निकाला है अगर वो सटीक बैठता है तो उस तारीख को 100 रुपए लीटर पेट्रोल होने से कोई नहीं रोक सकता है।

क्‍यों हो जाएगा 100 रुपए पेट्रोल
अगर देश में सबसे महंगे पेट्रोल के दामों की बात की जाए तो 82.68 रुपए प्रति लीटर है। आज पेट्रोल के दामों में औसतन 17 पैसे की वृद्धि हुई है। अगर आने वाले दिनों में 15 पैसे के औसत से पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि होती है तो मुंबई में 100 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल पहुंचने में करीब तीन महीने का समय लग जाएगा। यानि आजादी की पूर्व संध्‍या पर देश में अधिक तक पेट्रोल की 100 रुपए पहुंच जाएगी। आइए आपको भी बताते हैं देश के मुख्‍य शहरों में 14 अगस्‍त को पेट्रोल की कीमतें क्‍या होंगी...

14 अगस्‍त को पेट्रोल के अनुमानित कीमत






























शहरअनुमानित कीमतआज की कीमत
दिल्‍ली92.80 रुपए74.80 रुपए
मुंबई100.65 रुपए82.65 रुपए
चेन्‍नई95.18 रुपए77.61 रुपए
कोलकाता95.50 रुपए77.32 रुपए