29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुकेश अंबानी ने बनाया वर्ल्ड रिकाॅर्ड, दुनिया में कोर्इ कंपनी नहीं कर सकी एेसा कारनामा

मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्री की एजीएम की मीटिंग में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 22 महीनों में रिलायंस जियो ने 25 करोड़ ग्राहक बनाए हैं।

2 min read
Google source verification
mukesh

मुकेश अंबानी ने बनाया वर्ल्ड रिकाॅर्ड, दुनिया में कोर्इ कंपनी नहीं कर एेसा कारनामा

नर्इ दिल्ली।मुकेश अंबानी का दूसरा नाम रिकाॅर्ड ब्रेकर बनता जा रहा है। उनकी रिलायंस कंपनी हर वित्तीय वर्ष में कोर्इ ना कोर्इ रिकाॅर्ड बना रही है। इस बार मुकेश अंबानी की जिस कंपनी ने यह वर्ल्ड रिकाॅर्ड बनाया है वो है रिलायंस जियो। जी हां, रिलायंस जियो एक एेसा वर्ल्ड रिकाॅर्ड बनाया है वो आज तक दुनिया की कोर्इ दूसरी टेलीकाॅम कंपनी नहीं बन सकी है। आइए आपको भी बताते हैं कि रिलायंस जियो की आेर से किस तरह का रिकाॅर्ड बनाया है…

बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्री की एजीएम की मीटिंग में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 22 महीनों में रिलायंस जियो ने 21.5 करोड़ ग्राहक बनाए हैं। जो कि एक वर्ल्ड रिकाॅर्ड है। मुकेश अंबानी ने बताया कि आज तक किसी टेलीकॉम कंपनियों ने इतने कम समय में इतने ग्राहक नहीं बनाए हैं। जानकारी के अनुसार टेलीकॉम इंडस्ट्री में भारत में सबसे ज्यादा ग्राहक एयरटेल के हैं।

2.5 करोड़ जियो मोबाइल यूजर
अगर रिलायंस जियो के कुछ आैर आंकड़ों पर बात करें तो सबसे इंट्रस्टिंग फैक्ट सामने आया है कि मौजूदा समय में रिलायंस जियो के मोबाइल फोन यूजर्स की संख्या 2.5 करोड़ पर पहुंच गर्इ है। जानकारों की मानें तो इतने कम समय में किसी ने दूसरी कंपनी ने यह रिकाॅर्ड अचीव नहीं किया है। जानकारों की मानें तो आने वाले समय में यूजर्स की संख्या में आैर भी ज्यादा हो सकता है। क्योंकि रिलायंस जियो की आेर से दो आैर सस्ते मोबाइल मार्केट में उतारने जा रहा है।

हर महीने 240 करोड़ डेटा का इस्तेमाल
वहीं दूसरी अौर रिलायंस जियो की आेर से जारी आंकड़े के अनुसार हर महीने 240 करोड़ इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल हो रहा है। जो दूसरी टेलीकाॅम कंपनियों के डाटा को टक्कर दे रहा है। वहीं देश में लोग एक दिन में आैसतन 290 मिनट रिलायंस जियो के साथ बिता रहे हैं। जानकारी के अनुसार वाॅयस काॅलिंग आैर तमाम फीचर्स का इस्तेमाल करने के आंकड़े करोड़ों की संख्या में पहुंच चुके हैं।