29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामदेव को कड़ी टक्कर देंगे श्री श्री रविशंकर, इस सेक्टर में करने जा रहे 200 करोड़ का निवेश

आॅर्ट आॅफ लीविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर की कंपनी 'श्री श्री आयुर्वेद' भी पूरी तैयारी के साथ बाजार में उतर रही है।

2 min read
Google source verification
Ramdev VS Ravishankar

रामदेव को कड़ी टक्कर देंगे श्री श्री रविशंकर, करने जो रहे 200 करोड़ रुपए का निवेश

नर्इ दिल्ली। अभी तक योग गुरू बाबा रामदेव दूसरे उद्योगपतियों को टक्कर दे रहे थे लेकिन अब बहुत जल्द ही उन्हें भी टक्कर मिलने वाला है। क्योंकि आॅर्ट आॅफ लीविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर की कंपनी 'श्री श्री आयुर्वेद' भी पूरी तैयारी के साथ बाजार में उतर रही है। बाबा रामदेव आचार्य बालकृष्ण के साथ मिलकर पतंजलि आयुर्वेद के जरिए देश के एफएमसीजी सेक्टर की कंपनियों को पहले से ही कड़ी टक्कर दे रहे है। लेकिन अब इस प्रतिस्पर्धा में श्री श्री रविशंकर की कंपनी भी उतर गर्इ है। खबरों के मुताबिक श्री श्री आयुर्वेद करीब 200 करोड़ रुपए का निवेश करने जा रही है। कंपनी ये निवेश विज्ञापन आैर प्रमोशन पर करेगी जिसमें टीवी, प्रिंट, डिजिटल, आउटडोर आैर अन्य तरह के प्रमोशन शामिल है।


देशभर में 1000 स्टोर्स खोलने की तैयारी

आपको बता दें की अभी हाल ही में बीते आर्इपीएल की 11वें सीजन में भी इस कंपनी ने टीवी पर दिए जाने वाले विज्ञापनों पर 10 करोड़ रुपए तक खर्च किया था। बेंगलूरू स्थित इस कंपनी के सीर्इआे तेज कटपिटिया के मुताबिक, श्री श्री आयुर्वेद देशभर में 1000 से अधिक ब्रांडेड स्टोर्स खोलने के तैयारी में है।


इन उत्पादों का करेगी सबसे अधिक प्रचार

फिलहाल श्री श्री आयुर्वेद टूथपेस्ट, किराने का सामान अौर पर्सनल केयर के उत्पाद का ही सबसे अधिक प्रचार करेगी। कंपनी फेस वाॅश, क्रीम व लोशन, शैम्पू, घी, चावल, नारियल तेल व गुड़ पर ज्यादा ध्यान देगी। बता दें पतंजलि आयुर्वेद पहले से ही इस सेक्टर में धूम मचा रही है। मौजूदा समय में भारत में पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स का बाजार करीब 18,500 करोड़ रुपए का है।


स्वदेशी के नाम पर उत्पाद बेचना होगा मुश्किल

पतंजलि आैर श्री श्री आयुर्वेद में कड़ी टक्कर इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि दोनों स्वेदेशी प्रोडक्ट्स बेचने का दावा कर रही हैं। अभी तक स्वदेशी प्रोडक्ट्स के नाम पर बाबा रामदेव के पतंजलि का लगभग एकक्षत्र राज था लेकिन अब इसे भी चुनौती मिलनी तय है। हालांकि कर्इ बहुराष्ट्रीय कंपनियां जैसे हिन्दुस्तान यूनीलीवर, कोलगेट, फ्यूचर ग्रुप, डाबर आदि भी अपने आयुर्वेद आधारित प्रोडक्ट्स को लाॅन्च कर दिया है। पतंजलि हर साल करीब 10 हजार करोड़ रुपए के उत्पाद बेचती है।