
which Vodafone Idea Postpaid Plan, on which TRAI has a teary eye
नई दिल्ली। वोडाफोन आइडिया ( Vodafone Idea Postpaid Plan ) मौजूदा समय में अपने एक पोस्टपेड प्लान की वजह से काफी चर्चा में है। जिसकी वजह से कंपनी को ट्राई की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिसका जवाब कंपनी को अब 8 सितंबर तक जारी करना करना है। ट्राई की ओर से 17 पन्नों का नोटिस में कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि वोडाफोन आइडिया की ओर से जारी इस प्लान में ट्राई के नियमों का प्लान नहीं किया गया है। क्यों ना कंपनी पर कार्रवाई की जाए। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर कंपनी की ओर से इस प्लान में किस तरह की सुविधाएं दी हैं। साथ ट्राई की ओर से इस प्लान के बारे में क्या कहा गया है।
वोडाफोन रेडएक्स प्लान क्या है?
- वोडाफोन रेडएक्स प्लान पोस्टपेड ग्राहकों के लिए असीमित डेटा, कॉल, प्रीमियम सामग्री, अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग पैक सहित कई फायदे मौजूद हैं।
- वोडाफोन फोन के रेड एक्स पोस्टपेड प्लान की कीमत 1,099 रुपए रखी गई है।
- उपभोक्ताओं को इस प्लान में अनलिमिटेड हाई-स्पीड डाटा मिलेगा।
- यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर पाएंगें
- उपभोक्ताओं को नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, जी5 और वोडाफोन प्ले प्रीमियम एप् की सब्सक्रिप्शन देगी।
ट्राई की ओर से जारी किया गया है नोटिस
ट्राई की ओर से वोडाफोन आइडिया के कुछ कस्टमर्स को वरीयता देने के प्लान की जांच में जुटा हुआ है। अथॉरिटी की ओर से कंपनी को नोटिस जारी कर पूछा है कि रेडएक्स शुल्क प्लान के माध्यम से नियामकीय नियमों के उल्लंघन के लिए क्यों न उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। नियामक के अनुसार रेडएक्स प्लान में पारदर्शिता नहीं है। यह पूरी तरह से भ्रम पैदा करने वाला और दूरसंचार दर आदेश, 1999 के तहत चार्ज आंकलन के सिद्धान्तों के अनुकूल नहीं है।
8 सितंबर तक देना होगा जवाब
ट्राई की ओर से वोडाफोन आइडिया को जवाब देने के लिए दूसरी बार समय बढ़ाया है। पहले ट्राई की ओर से 31 अगस्त तक का समय दिया था। उसके बाद इस तारीख को 4 सितंबर तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया था। अब समय 8 सितंबर तक कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार कंपनी की ओर से बार-बार आग्रह करने आगे बढ़ाया गया है। कंपनी का कहना है कि 17 पन्नों का जवाब देने के लिए उन्हें करीब 15 दिनों के समय की दरकार है। इस नोटिस को 25 अगस्त को जारी किया गया था। अभी तक इस बारे में कंपनी की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
Updated on:
07 Sept 2020 12:29 pm
Published on:
07 Sept 2020 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
