
online business
नई दिल्ली। क्या आप भी बिजनेस करना चाहते हैं? क्या आपके पास भी बिजनेस करने के लिए रेवेन्यु नहीं है? क्या आप भी कोई ऐसा प्लेटफॉर्म तलाश रहे हैं, जहां कम रुपयों में बिजनेस शुरू कर ज्यादा से ज्यादा रुपया कमाया जा सके? तो इस खबर से आपकी तलाश खत्म हो गई है। क्योंकि आज हम आपको बिजनेस करने के एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जहां आपको महीने में सिर्फ 66 रुपए ही खर्च करने होंगे। चौंकिये मत। क्योंकि यह बात उतनी सही है जितना सच सूरज का रोज पूर्व दिशा से निकलना है। तो आइए आपको भी बताते हैं कि कैसे आप मात्र 66 रुपए अपने बिजनेस की शुरूआत कर सकते हैं।
ये कंपनी दे रही है मौका
सिंगापुर की ई-कॉमर्स कंपनी शॉपमैटिक ने एक कार्यक्रम की घोषणा की है जिसके जरिये पूरे देश के सेलर्स केवल एक डॉलर में अपना ऑनलाइन स्टोर शुरू कर सकते हैं। यह सुविधा उन्हें शुरुआती तीन महीनों के लिए मिलेगी। इसके बाद हर महीने उन्हें 20 डॉलर शुल्क देना होगा। अपने Motivational entrepreneurship program के तहत शॉपमैटिक एक ऑनलाइन स्टोर बनाने, उसकी इनवेंट्री का प्रबंधन, ऑर्डर हासिल करना और उनकी आपूर्ति करना एवं उपभोक्तओं से भुगतान हासिल करना और प्रोसेस करने के लिए अपने टूल्स की पेशकश करेगी।
तीन महीने के बाद देने होंगे 1320 रुपये
शॉपमैटिक प्रो सॉल्यूशन एक कस्टोमाइजेबल स्टोर बिल्डर, पेमेंट गेटवे इंटीग्रेशन, शिपिंग और लॉजिस्टिक इंटीग्रेशन, डाटा इनसाइट और प्रमोशनल टूल्स उपलब्ध कराएगी। पहले तीन महीनों के बाद इस सेवा के लिए सेलर्स को 20 डॉलर प्रति माह का शुल्क देना होगा। शॉपमैटिक के सीईओ और सह-संस्थापक अनुराग अवूला ने कहा कि भारत में बहुत से महत्वाकांक्षी उद्यमी हैं, जिनके पास एक आइडिया, एक रचनात्मक क्षमता या सुंदर उत्पाद का निर्माण करने की क्षमता है और ऑनलाइन बिक्री के जरिये कारोबार करना चाहते हैं। हमने तकनीकी बाधाओं को दूर कर ई-कॉमर्स से जटिलता को खत्म कर दिया है।
कंपनी की वेबसाइट पर जाकर लीजिये जानकारी
फिर आप आप इंतजार किस चीज का कर रहे हैं। जल्द इस कंपनी की वेबसाइट पर संपर्क करिये और आवेदन करने के बारे में जान लीजिये। क्योंकि कारोबार करना का इससे बेहतर मौका आपको फिर से नहीं मिलेगा। क्योंकि कोई कितना ही कड़का क्यों ना हो वो तीन महीने के लिए 66 रुपये का इंतजाम तो कर ही सकता है।
Published on:
04 May 2018 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
