script

IPL के 10 गेंदबाज जिन्होंने एक पारी में दिए सबसे ज्यादा रन

locationनई दिल्लीPublished: Apr 11, 2021 05:47:23 pm

Submitted by:

Mohit sharma

10 गेंदबाज के बारे में जो आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्याद महंगे साबित हुए

untitled_1.png

नई दिल्ली। क्रिकेट के छोटे संस्करण इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2021 ) का लोगों को सबसे ज्यादा इंतजार रहता है। इसकी एक वजह है कि यह भी है कि क्रिकेट का यह फटाफट संस्करण लोगों को ज्यादा रोमांच और आनंद तो देता ही है साथ ही इसमें कई रिकॉर्ड बनते और टूटते भी हैं। इस टूर्नामेंट में कई बल्लेबाजों और गेंदबाजों की जहां किस्मत लिखी जाती है तो कई खिलाड़ी खराब प्रदर्शन की वजह से टीम की हार का कारण भी बनते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे 10 गेंदबाज के बारे में जो आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्याद महंगे साबित हुए।

1- बासिल थम्पी- 4 ओवर में 70 रन

आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे बासिल थम्पी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ काफी खराब प्रदर्शन किया। थम्पी ने मैच के दौरान खराब गेंदबाजी करते हुए 5 ओवरों में 70 रन दे डाले। इसके साथ ही वह आईपीएल इतिहास के सबस महंगे गेंदबाज साबित हुए।

2- मुजीब उर रहमान- 4 ओवर में 66 रन

आईपीएल 2019 में, अपनी स्पिन गेंदों से दिग्गज बल्लेबाजों का मुकाबला करने वाले मुजीब उर रहमान पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे थे। इस दौरान उन्होंने एसआरएच के खिलाफ बेकार प्रदर्शन करते हुए चार ओवरों में 66 रन दे डाले। हालांकि उन्होंने एक विकेट भी चटकाया।

3- ईशांत शर्मा – 4 ओवर में 66 रन

भारतीय क्रिकेट टीम का यह महान बॉलर अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। लेकिन आईपीएल के सीजन 2013 के एक मैच में वह अपनी लय खो बैठे और चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए एसआरएच के खिलाफ 4 ओवरों में 66 रन दे डाले।

4- संदीप शर्मा- 4 ओवर में 65 रन

आईपीएल में 2014 के सीजन में संदीप शर्मा ने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर खेलते हुए एसआरएच के खिलाफ चार ओवरों में 65 रन दिए।

5- सिद्धार्थ कौल- 4 ओवर में 64 रन

आईपीएल 2013 में सिद्धार्थ कौल ने 4 ओवरों में 64 रन दिए थे। सिद्धार्थ की ऐसी गेंदबाजी की किसी ने कल्पना तक नहीं की थी।

6- अशोक डिंडा- 4 ओवर में 63 रन

आईपीएल 2013 में अशोक डिंडा ने पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए खेलते हुए पांच बार चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार ओवरों में 63 रन दिए और टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए।

7- वरुण आरोन- 4 ओवर में 63 रन

आईपीएल 2012 में वरुण आरोन दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे थे। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए 4 ओवरों में 63 रन गंवाए।

8- उमेश यादव- 4 ओवर में 65 रन

आईपीएल 2013 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से उमेश यादव बल्लेबाजी को उतरे और चार ओवरों में 65 रन बना दे डाले और कोई विकेट भी नहीं ले सके।

9- माइकल नेसर- 4 ओवर में 62 रन

6 मई को मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला गया। इस मैच में पंजाब के इस गेंदबाज ने 4 ओवरों में 62 रन देकर बैंगलोर को एक बड़ा मौका दे दिया, हालांंकि जीत पंजाब की ही हुई।

10- अबू नेचिम- 4 ओवर में 59 रन

आईपीएल 2015 में 19 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना मुंबई इंडियंस के साथ हुआ। इस दौररान नेचिम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में 59 रन दे डाले। जिसकी वजह से मुंबई मैच जीत गई।

ट्रेंडिंग वीडियो