scriptIPL 13: हार्दिक पांड्या और क्रिस मॉरिस को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार | Patrika News

IPL 13: हार्दिक पांड्या और क्रिस मॉरिस को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार

Published: Oct 29, 2020 09:10:59 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

क्रिस मॉरिस द्वारा हार्दिक पांड्या को आउट किए जाने पर दोनों खिलाडिय़ों ने किया था नियमों का उल्लंघ
क्रिस मॉरिस पर लेवल 1 के 2.5 और पांड्या पर लेवल 1 के 2.20 के तहत अपराध दर्ज हुआ है

hardik_pandya_morris.jpg

नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर बेंगलूरू के बीच हुए मुकाबले में हार्दिक पांड्या और क्रिस मॉरिस को आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के तहत फटकार लगाई गई है। दोनों दोबारा से इस तरह की हरकत करने से मना किया गया है। दोनों खिलाडिय़ों के बीच तब गहमागहमी बढ़ गई थी जब क्रिस मॉरिस की गेंद पर 19वें ओवर में शिराज द्वारा हार्दिक पांड्या कवर पर लपके गए थे। जिसके बाद दोनों खिलाडिय़ों की ओर से गुस्से में एक दूसरे को इशारे जुबानी जंग भी की गई थी।

https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw

जाानकारी के अनुसार क्रिस मॉरिस को लेवल एक के 2.5 का अपराधी माना गया है। वहीं हार्दिक पांड्या को लेवल एक के ही तहत 2.20 का अपराधी माना गया है। दोनों खिलाडिय़ों को आईपीएल की ओर से जमकर फटकार लगी है और दोबारा से ऐसी ना दोहराने की हिदायत दी गई है। आपको बता दें कि बुधवार को हुए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को हराकर प्लेऑफ में एंट्री कर ली है। एमआई प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो