
नई दिल्ली। IPL 2021 का दूसरा मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK vs DC) के बीच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन करने वाली सीएसके (CSK) इस बार जीत के जुनून के साथ मैदान पर उतरेगी। दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर की गैर मौजूगी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ऋषभ पंत की कप्तानी में इस बार खिताब जीतने के प्रयास में होगी। पिछले सीजन के फाइनल मैच में हारने वाली दिल्ली इस बार खिताब अपने नाम करना चाहेगी।
आईपीएल 2021 के दूसरे मैच की डिटेल
मैच-चेन्नई सुपरकिंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स
तारीख-10 अप्रैल 2021, शाम 7.30 बजे
स्थान-वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
पिच रिपोर्ट
वानखेड़े स्टेडियम में हमेशा बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं और टॉस जीतकर दोनों टीमें पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम यहां 200 से ऊपर का स्कोर बनाने का प्रयास करेगी क्योंकि दूसरी पारी में ओस का प्रभाव दिख सकता है।
मैच प्रीडिक्शन
हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर कहता है कि इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत मिलेगी। हालांकि, मैच के क्लोज रहने की पूरी संभावना है।
CSK vs DC के लिए संभावित XI
Chennai Super Kings
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), फाफ डू प्लेसी, ऋतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, अम्बाती रायडू, सैम करन, रविंद्र जडेजा, मोईन अली, शार्दुल ठाकुर, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर।
Delhi Capitals
ऋषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ललित यादव, इशांत शर्मा, क्रिस वोक्स, उमेश यादव।
ड्रीम 11 टीम
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, सुरेश रैना, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस (उप कप्तान), रविंद्र जडेजा (ऑलराउंडर), शार्दुल ठाकुर, सैम करेन, क्रिस वोक्स, ड्वेन ब्रावो।
IPL 2021 Chennai Super Kings full squad: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडु, केएम आसिफ, दीपक चहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डुप्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, मिशेल सेंटनर, रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम करेन, आर साई किशोर, मोईन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, जेसन बेहरनडॉर्फ, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा, सी हरि निशांत।
IPL 2021 Delhi Capitals full squad: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, ललित यादव, हर्षल पटेल, आवेश खान, प्रवीन दुबे, कगिसो रबाड़ा, एनरिच नॉर्खिया, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, क्रिस वोक्स, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान हुसैन मैरीवाला, एम सिद्धार्थ, टॉम करेन, सैम बिलिंग्स।
Updated on:
10 Apr 2021 06:35 pm
Published on:
10 Apr 2021 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
