
नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) का शेड्यूल फिलहाल इतना टाइट चल रहा है कि आईपीएल का 14वां सीजन (IPL Season 14) शुरू होने से पहले खिलाड़ियों को 15 दिन का आराम भी नहीं मिल सकेगा। भारत और इंग्लैंड (India vs England Series) के बीच पहले टेस्ट, फिर टी20 और अब वनडे सीरीज खेली जा रही है। 3 मैचों की वनडे सीरीज 28 मार्च को खत्म हो रही है। भारत ने इंग्लैंड से सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) पर जाकर सभी प्रारूपों की सीरीज खेली थी।
खिलाड़ियों को सिर्फ 9 दिन का रेस्ट
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद आईपीएल होना है और भारतीय टीम को इस बीच सिर्फ 9 दिनों का आराम मिलेगा। लोढ़ा समिति ने अपने सिफारिश में यह सुझाव दिया था कि किसी भी अंतरराष्ट्रीय सीरीज और आईपीएल के शुरू होने में कम से कम 15 दिनों का अंतराल होना चाहिए। इसमें कोई शक नहीं कि व्यस्त कार्यक्रमों के कारण ब्रेक मिलने से भारतीय खिलाड़ियों को थोड़ी राहत मिलती है और उनके काम का बोझ भी थोड़ा हल्का होता है।
चुनाव के चलते टाइट हुआ शेड्यूल
हालांकि इन सिफारिशों पर कम ही गौर किया जाता है। आईपीएल के पिछले सत्र में क्रिकेटरों को कोरोना महामारी के कारण क्रिकेट गतिविधियां ठप्प होने की वजह से काफी लंबा ब्रेक मिला था। 2019 में आईपीएल से पहले खिलाड़ियों को 9 दिनों का ब्रेक मिला था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) प्रशासकों की समिति ने उस वक्त उच्चतम न्यायालय को बताया था कि देश में आम चुनाव के कारण ऐसा कार्यक्रम तय करना पड़ा है।
2017 में भी नहीं हुई पालना
2018 के आईपीएएल में समिति की सिफारिशों का पालन किया गया था और आईपीएल तथा अंतरराष्ट्रीय सीरीज से पहले 15 दिनों से ज्यादा का अंतर था। लेकिन 2017 में इसका पालन नहीं हुआ था।
Updated on:
27 Mar 2021 12:08 am
Published on:
26 Mar 2021 11:58 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
