
ms dhoni
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियम लीग (IPL 2021) का 14वां सीजन शुरू होने में अब दो सप्ताह का समय ही बचा है। सभी टीमें और खिलाड़ियों ने अपनी कमर कस ली है। इस बार आईपीएल में कई टीमें नए नाम और नई जर्सी के साथ मैदान में उतरेगी। इसमें चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) का नाम भी शामिल हो गया है। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने हाल ही में चेन्नई सुपरकिंग्स की नई जर्सी (Chennai Super Kings new Jersey) लॉन्च की है। चेन्नई ने अपनी जर्सी में बदलाव करते हुए सेना को सम्मान देते हुए उसमें कैमोफ्लेज जोड़ा है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नई जर्सी में सेना के कैमोफ्लेज को दी जगह
कप्तान एमएस धोनी ने अपनी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए नई जर्सी (Jersey) लॉन्च कर दी है। इसका वीडियो सीएसके ने अपने सोशल मीडिया अकाउंड पर जारी किया है इस वीडियो में धोनी तमिल (Tamil) भाषा में बोलते हुए नजर आ रहे हैं। चेन्नई की जर्सी में पीले रंग के साथ-साथ भारतीय सेना का कैमोफ्लेज भी शामिल किया गया है। जर्सी में कंधे पर कैमोफ्लेज रंग को जगह दी गई है। सेना को सम्मान देने पर क्रिकेट फैंस चेन्नई टीम की खूब तारीफ कर रहे हैं। जर्सी में लोगो के ऊपर 3 स्टार हैं, जो साल 2010, 2011 और 2018 में मिली खिताबी जीत का जिक्र कर रहे है।
धोनी के दिल में सेना के लिए इतना प्यार
आपको बता दें कि धोनी को साल 2011 में टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक सम्मानित किया गया था। इसी वर्ष विश्व कप जीतने के बाद माही ने इसको जीवन का सबसे बड़ा लम्हा करार दिया था। उन्होंने पैरा कमांडो की ट्रेनिंग लेकर हेलीकॉप्टर से भी छलांग लगाई थी। धोनी के दिल में सेना को लेकर कितना प्यार है यह चेन्नई की नई जर्सी में छलक रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है। यह टीम अब तक तीन बार आईपीएल के खिताब अपने नाम कर चुकी है।
इन टीमों ने भी किया बदलाव
आपको बता दें कि चेन्नई से पहले आईपीएल 2021 के लिए दिल्ली कैपिटल्स (delhi-capitals) ने भी अपनी जर्सी लॉन्च की थी। दिल्ली कैपिटल्स की पुरानी जर्सी के मुकाबले इस बार काफी कुछ बदलावा किया है। हालांकि टीम ने नीले रंग नही बदला है। दिल्ली की नई जर्सी में गहरे नीले और लाल रंगों का इस्तेमाल किया। इस बार जर्सी में बाघ की धारियों के अलावा, दोनों तरफ बाघ के लाल पंजे भी नजर आ रहे है। वहीं आईपीएल 2021 में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) भी अपने नए नाम के साथ उतरेगी। टीम ने अपना नाम और लोगो बदल लिया है। नए सीजन से यह टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) कहलाएगी।
आइए जानें— IPL 2021 Full Schedule and Fixtures
Published on:
25 Mar 2021 09:35 am
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
