
Pakistani Players in IPL
आईपीएल के 14वें सीजन की शुरूआत जल्द होने वाली है। आईपीएल में कई देशों के प्लेयर्स खेलते हैं। हालांकि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को आईपीएल में खेलने की इजाजत नहीं है। यह प्रतिबंध शुरुआत में नहीं था। आईपीएल 2008 में कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने आईपीएल में हिस्सा लिया था, लेकिन मुंबई में 26/11 को हुए आतंकी हमले के बाद कोई भी पाकिस्तानी क्रिकेटर आईपीएल नहीं खेल पाया। हालांकि चर्चा है कि 2022 के आईपीएल में पाकिस्तानी क्रिकेटरों को खेलने की अनुमति मिल सकती है, फिलहाल यह सिर्फ अटकलें हैं। जानते हैं उन पाकिस्तानी क्रिकेटरों के बारे में जो आईपीएल खेल चुके हैं।
शोएब मलिक
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक आईपीएल 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की तरफ से खेल चुके हैं। हालांकि उस सीजन में शोएब मलिक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने आईपीएल 2008 में 7 मैच खेले थे और इनमें उन्होंने कुल 52 रन बनाए थे।
सोहैल तनवीर
पाकिस्तानी टीम के फास्ट बॉलर सोहैल तनवीर आईपीएल 2008 में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे। सोहैल ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए सीजन में सबसे ज्यादा 22 विकेट लिए थे। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें पर्पल कैप भी मिली थी।
शोएब अख्तर
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर तेज गेंदबाज आईपीएल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे। उन्होंने तीन मैच खेले और 5 विकेट लिए। उसी दौरान वे विवादों में भी आ गए थे और पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने उन पर पांच साल का बैन भी लगा दिया था।
शाहिद अफरीदी
आईपीएल 2008 में शाहिद अफरीदी डेक्कन चार्जर्स के लिए खेले थे। हालांकि आईपीएल में वे कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। उस टूर्नामेंट में उन्होंने 10 मैच खेले थे औ मात्र 81 रन बनाए और 9 विकेट लिए थे। अफरीदी ने आईपीएल में अपनी ही टीम के कप्तान वीवीएस लक्ष्मण की कप्तानी पर भी सवाल उठाए थे।
मोहम्मद आसिफ
मोहम्मद आसिफ आईपीएल 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की टीम में शामिल थे। उन्होंने टूर्नामेंट में 8 मैच खेले। हालांकि इस दौरान डोप टेस्ट में फेल होने के कारण उन पर 2 साल का प्रतिबंध लगाया गया था।
मिस्बाह उल हक
मिस्बाह उल हक आईपीएल में 2008 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेले थे। हालांकि आईपीएल में उनका प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा। आईपीएल 2008 में मिस्बाह ने 8 मैच खेल और 117 रन बनाए थे।
कामरान अकमल
कामरान अकमल आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 में राजस्थान रॉयल्स की टीम में थे। कामरान ने टूर्नामेंट में 6 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने एक अर्धशतक लगाया था। उन्होंने 6 मैचों में 128 रन बनाए थे।
सलमान बट
पाकिस्तान बल्लेबाज सलमान बट आईपीएल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेले थे। सलमान बट ने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने टूर्नामेंट में 7 मैच खेले और 193 रन बनाए थे।। एक मैच में उन्होंने 54 गेंदों पर 73 रन बनाए थे।
उमर गुल
तेज गेंदबाज उमर गुल आईपीएल के पहले सीजन में कोलाकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे। उमर गुल उस वक्त दुनिया के नंबर एक टी20 गेंदबाज थे। हालांकि चोटिल हो जाने की वजह से वह आईपीएल में 6 मैच ही खेल पाए थे। इन 6 मैचों में उन्होंने 12 विकेट लिए थे।
मोहम्मद हफीज
पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज आईपीएल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेले थे। इस टूर्नामेंट में हफीज ने 8 मैच खेले। टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने कुल 64 रन बनाए और 2 विकेट लिए थे।
आइए जानेें—IPL 2021 Full Schedule and Fixtures
Published on:
26 Mar 2021 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
