
नई दिल्ली। IPL 2021 आज से शुरू हो रहा है। पहला मैच मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (MI vs RCB) के बीच आज साय 7:30 से शुरू होगा। गुगल ट्रेडंस के अनुसार आज के मैच में मुंबई इंडियंस के 57 प्रतिशत जीतने की संभावना है तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की 43 प्रतिशत उम्मीद जताई जा रहा है।
एम चिंदबरम स्टेडियम में होगा पहला मैच
आईपीएल 2021 का पहला मैच चेन्नई के एम चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच 7:30 बजे शुरू होगा और इससे पहले 7:00 बजे टॉस होगा। यह स्टेडियम आईपीएल के 10 मैच होस्ट करेगा।
कोहली ओपनिंग और हार्दिक 4 नंबर पर सकते हैं बैंटिंग
आज के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से कप्तान विराट कोहली ओपनिंग करते हैं तो ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नंबर—4 पर बैटिंग करने उतर सकते हैं।
आरसीबी के खिलाड़ी पलट सकते हैं मैच का रुख
आरसीबी की बैटिंग लाइन कप्तान विराट कोहली, देवदत्त पडिकल, एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्वेल के इर्द—गिर्द घूमती नजर आएगी। अगर इन 4 खिलाड़ियों में से अगर 2 भी चल गए तो पूरे मैच का रुख पलट सकते हैं।
मुंबई को जीत दिला सकते हैं ये खिलाड़ी
अगर मुंबई की बैटिंग लाइन की बात करें तो रोहित शर्मा, इशान किशन, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव के चारों और घूमती नजर आएगी।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन:- क्रिस लिन, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), कीरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चहर, नाथन कुल्टर नाइल, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद अजहरुद्दीन, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, जॉश फिलिप, ग्लेन मैक्सवेल, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, काइल जैमीसन।
Updated on:
09 Apr 2021 03:19 pm
Published on:
09 Apr 2021 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
