गायकवाड़ पर भारी पड़े मिलर
चेन्नई के लिए रन बनाने के लिए जूझ रहे ऋतुराज गायकवाड़ फॉर्म में लौटे उन्होंने 48 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेली और अंबाती रायुडू के साथ तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की। रायुडू आज अर्धशतक बनाने से चूक गए, उन्होंने 46 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शिवम दुबे ने 19 और रविंद्र जडेजा ने 22 रन बनाए। लेकिन ऋतुराज की 73 रनों की पारी पर डेविड मिलर की 94 रनों की पारी भारी पड़ी। गुजरात ने मैच को 3 विकेट से जीत लिया।
राशिद और मिलर ने दिखाया कमाल
18 ओवर से पहले चेन्नई की टीम मैच में बनी हुई थी लेकिन 18 वें ओवर में राशिद खान ने क्रिस जॉर्डन के ऊपर हाथ खोलते हुए उस ओवर में 25 रन बटोरे और मैच का रुख गुजरात की तरफ मोड़ दिया। राशिद ने पहली दो गेंदों पर सिक्स लगाया, तीसरी गेंद पर चौका और चौथी गेंद पर फिर एक सिक्स लगाया। इस ओवर के बाद मैच गुजरात के पक्ष में चला गया और अंतिम ओवर में गुजरात को जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी। इसके बाद डेविड मिलर ने क्रिस जॉर्डन के ऊपर शानदार बल्लेबाजी करते हुए गुजरात को मैच जिता दिया।
यह भी पढ़ें