राहुल त्रिपाठी ने खेली अच्छी पारी
हैदराबाद की गेंदबाजी इस बार काफी अच्छी रही। उमरान मलिक, नटराजन और भुवनेश्वर कुमार ने अच्छी गेंदबाजी की। कोलकाता की तरफ से नीतीश राणा ने अर्धशतक लगाया और अंतिम ओवरों में आंद्रे रसेल ने अच्छी पारी खेली। हैदराबाद की बल्लेबाजी भी अच्छी नहीं रही। शुरूआती दो विकेट जल्दी गिर गए थे। इसके बाद राहुल और मार्करम ने मोर्चा संभाला। मार्करम 36 गेंदों में चार चौके और छह छक्के की मदद से 68 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह हैदराबाद ने 7 विकेट से जीत हासिल कर ली। सनराइजर्स हैदराबाद ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। कोलकाता को भी इस बार अंकतालिका में बड़ा झटका लगा है।
केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने क्या कहा?
हार के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा, हैदराबाद ने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया। हमारे लिए ये खराब दिन था। राहुल ने हमें संभलने का मौका नहीं दिया। हमने अच्छा स्कोर बनाया था लेकिन राहुल ने आकर गेम पूरा एकतरफा कर दिया। हैदराबाद के गेंदबाजों ने भी अच्छी रणनीति बनाई थी। गेंदबाजी में आज हमारा दिन नहीं था।