कोविड से पहले की तरह और घरेलू फॉर्मेट में होगा आईपीएल: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली
नई दिल्लीPublished: Sep 22, 2022 06:32:19 pm
आईपीएल के चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बीसीसीआई अध्यक्ष ने आज घोषणा की है कि अगले साल आईपीएल अपने प्रारूप में लौट आएगा। यानी कोविड से पहले जिस तरीके से आईपीएल मैच होते थे, कुछ वैसा ही साल 2023 में देखने को मिलेगा।


IPL
दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर या आप जैसे आईपीएल के नाम से जानते हैं साल 2023 में यह अपने पुराने प्रारूप में लौटने के लिए एकदम तैयार है। कोविड से पहले जिस तरीके से सभी फ्रेंचाइजी टीमें कुछ मुकाबले अपने घरेलू मैदान और कुछ मुकाबले विरोधी टीमों के घरेलू मैदान पर खेलती थी, अब ऐसा ही साल 2023 में देखने को मिलेगा। बता दें कि कोविड के चलते पिछले साल आईपीएल को बीच सीजन ही UAE ट्रांसफर किया गया था। वहीं साल 2020 में पूरे आईपीएल को ही यूएई शिफ्ट किया गया था। हालांकि साल 2023 में क्रिकेट फैंस को ऐसा देखने को नहीं मिलेगा। आइए आपको उसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं