
Chaitra Navratri: पश्चिम मध्य रेलवे ने चैत्र नवरात्रि मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बड़ा निर्णय लिया है। रेलवे ने 30 मार्च से 12 अप्रैल तक मैहर रेलवे स्टेशन पर 15 जोड़ी ट्रेनों को 5 मिनट का अस्थायी ठहराव देने का फैसला किया है। इस निर्णय से नवरात्रि के दौरान मां शारदा देवी के दर्शन करने आने-जाने वाले यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा।
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी नवल अग्रवाल ने बताया कि नवरात्रि मेले के दौरान श्रद्धालुओं को सुविधा देने के उद्देश्य से ही यह विशेष ठहराव दिया गया है। इससे विभिन्न स्थानों से आने वाले यात्रियों को मैहर में माता के दर्शन करने में सुविधा होगी।
पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा जारी सूची के अनुसार, 15 जोड़ी ट्रेनों को मैहर स्टेशन पर 5 मिनट के लिए रोका जाएगा। ये ट्रेनें देश के विभिन्न हिस्सों से चलकर गुजरती हैं और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को लाभ देंगी।
इस अस्थायी ठहराव से मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़ और गुजरात के यात्रियों को विशेष सुविधा मिलेगी। माता शारदा के दर्शन के लिए हर साल हजारों श्रद्धालु चैत्र नवरात्रि में मैहर पहुंचते हैं, और यह सुविधा उनके सफर को आसान बनाएगी।
Updated on:
26 Mar 2025 01:51 pm
Published on:
26 Mar 2025 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
