
इटारसी. इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को आवाजाही में भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, साथ ही वर्तमान में ट्रेनों में हो रही भीड़ भी कम हो जाएगी। आईये जानते हैं ये ट्रेनें कहां से कहां तक चलेंगी।
रेल प्रशासन ने अतिरिक्त यातायात को कम करने के लिए तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये स्पेशल जिसमें एक ट्रेन कानपुर-एलटीटी और दो ट्रेन बेंगलूरू से दानापुर के बीच चलेगी। 7 जुलाई से 30 सितंबर तक कानपुर सेंट्रल से एलटीटी के बीच 13-13 ट्रिप स्पेशल ट्रेन 04151 प्रत्येक शुक्रवार को और 04152 प्रत्येक शनिवार को चलेगी। 04151 कानपुर से 15.45 बजे चलकर अगले दिन 3.35 को इटारसी हाल्ट लेकर एलटीटी पहुंचेगी। वही 4152 प्रत्येक शनिवार को एलटीटी से दोपहर 17.15 बजे चलकर अगले दिन 2.55 बजे इटारसी होकर 15.25 को कानपुर पहुंचेगी। इसी तरह बेंगलूरु से दानापुर के बीच 16-16 ट्रिप वाया इटारसी चलेगी। 03251 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल 21 अगस्त तक प्रत्येक रविवार व सोमवार को दानापुर स्टेशन से 15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 07 बजे इटारसी होकर, तीसरे दिन 13.00 बजे बेंगलुरु स्टेशन पहुंचेगी। वहीं 03252 प्रत्येक मंगलवार व बुधवार को बेंगलुरु से 23.25 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 06.35 बजे इटारसी होकर तीसरे दिन 23.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
03259/03260 दानापुर से बेंगलुरु-दानापुर के मध्य 02-02 ट्रिप स्पेशल चलाई जा रही है, जो इटारसी हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी। 03259 दानापुर से प्रति मंगलवार 4 और 11 जुलाई को 15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 07 बजे इटारसी होकर, तीसरे दिन 13.00 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी। ट्रेन 03260 बेंगलुरु से 6 एवं 13 जुलाई को 23.25 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 06.35 बजे इटारसी होकर तीसरे दिन 23.30 बजे दानापुर पहुंचेगी।
री- शेड्यूल हुई अमरकटंक और केरला काफी विलंब से चलने वाली ट्रेनें केरला और अमरकटंक को रेल प्रशासन ने अपने निर्धारित स्थल से प्रारंभ होने के समय में री- शेड्यूल किया है। मंगलवार को ये दोनों ट्रेनें 6-6 घंटे विलंब से चली। 12854 भोपाल से दुर्ग अमरकटंक , भोपाल से शाम 4 बजे के बजाय रात 10 बजे चली। वही 12625 केरला तिरुवनतपुरम से मंगलवार को दोपहर 12.30 बजे के बजाय शाम 18.30 बजे रवाना हुई। ये दोनों ट्रेनें इटारसी समेत बुधवार को आगे के स्टेशनों को विलंब से पहुंचेगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की कि वे 139 से ट्रेन का शेड्यूल देखकर स्टेशन पहुंचे, ताकि परेशानी से बचेंगे।
यह भी पढ़ें :
Published on:
05 Jul 2023 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
