
9 feet long python caught
इटारसी.
ग्राम पीपलढाना यादव मोहल्ले से देवेन्द्र यादव की सूचना पर सर्पमित्र ने गांव पहुंचकर अजगर प्रजाति के सांप को पकड़ा। जिसे बाद में जंगल में आजाद कर दिया गया। सर्पमित्र अभिजीत यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि विनय यादव के खले में रखे धान के पियार के नीचे एक बहुत बड़ा सांप दिखाई दिया है। जिसके बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी श्रेयांश जैन के निर्देशन में सर्प मित्र अभिजीत यादव, तन्नू ठाकुर, विवेक खुराना, अमन मलैया मौके पर पहुंचे। उस अजगर प्रजाति के सांप जो कि करीब 9 फीट लंबा था, उसे सुरक्षित रेस्क्यू कर वन चौकी बागदेव पर जानकारी देकर वन परिक्षेत्र में सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास के लिए छोड़ दिया गया।
9 फीट लंबा अजगर पकड़ा
इटारसी.
ग्राम पीपलढाना यादव मोहल्ले से देवेन्द्र यादव की सूचना पर सर्पमित्र ने गांव पहुंचकर अजगर प्रजाति के सांप को पकड़ा। जिसे बाद में जंगल में आजाद कर दिया गया। सर्पमित्र अभिजीत यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि विनय यादव के खले में रखे धान के पियार के नीचे एक बहुत बड़ा सांप दिखाई दिया है। जिसके बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी श्रेयांश जैन के निर्देशन में सर्प मित्र अभिजीत यादव, तन्नू ठाकुर, विवेक खुराना, अमन मलैया मौके पर पहुंचे। उस अजगर प्रजाति के सांप जो कि करीब 9 फीट लंबा था, उसे सुरक्षित रेस्क्यू कर वन चौकी बागदेव पर जानकारी देकर वन परिक्षेत्र में सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास के लिए छोड़ दिया गया।
9 फीट लंबा अजगर पकड़ा
इटारसी.
ग्राम पीपलढाना यादव मोहल्ले से देवेन्द्र यादव की सूचना पर सर्पमित्र ने गांव पहुंचकर अजगर प्रजाति के सांप को पकड़ा। जिसे बाद में जंगल में आजाद कर दिया गया। सर्पमित्र अभिजीत यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि विनय यादव के खले में रखे धान के पियार के नीचे एक बहुत बड़ा सांप दिखाई दिया है। जिसके बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी श्रेयांश जैन के निर्देशन में सर्प मित्र अभिजीत यादव, तन्नू ठाकुर, विवेक खुराना, अमन मलैया मौके पर पहुंचे। उस अजगर प्रजाति के सांप जो कि करीब 9 फीट लंबा था, उसे सुरक्षित रेस्क्यू कर वन चौकी बागदेव पर जानकारी देकर वन परिक्षेत्र में सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास के लिए छोड़ दिया गया।
Published on:
19 Jan 2024 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
