
दो दिन मुनादी के बाद बाजार में चलेगा अतिक्रमण हटाने का अभियान
इटारसी. शहर में अतिक्रमण एक बड़ी समस्या है, इस पर अधिकारी गंभीर हों और अतिक्रमण किसी भी प्रकार का हो, इसे सख्ती से हटाएं। खासकर सडक़ पर हाथठेला लगाकर व्यवस्था बिगाडऩे वालों को हटाना होगा। इस पर किसी प्रकार का कोई समझौता या ढील नहीं चाहिए। दो दिन मुनादी कराने के बाद शहर के बाजार क्षेत्र से अतिक्रमण अभियान प्रारंभ किया जाए। अवैध शराब बिक्री, सट्टे पर कार्रवाई की जाए। यह निर्देश मंगलवार को नगर पालिका सभागार में हुई विभिन्न विभागों की त्रैमासिक बैठक में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को दिये।
शहर में दो दिन मुनादी कराके एसडीएम के नेतृत्व में नगर पालिका का अमला, राजस्व और पुलिस के साथ अतिक्रमण हटाने का काम करेगा। इसे पूर्व की तरह कुछ दिन की कार्रवाई न बनाकर लगातार चलाया जाएगा। हाथठेला माफिया जो स्वयं व्यवसाय नहीं करते बल्कि किराए से हाथ ठेला चलाते हैं। पूरे बाजार से हाथ ठेले हटाए जाएं, फल बाजार में फल वालों की शिफ्टिंग का काम गंभीरता से करें, दुकानदार भी जाली पर नाली पर सामान न रखें, सभी बड़े वाहन जयस्तंभ पर प्रतिबंधित हों, आटो निर्धारित स्थल पर खड़े हों, दुकान से बाहर सामान नहीं होना चाहिए, सख्ती से हटाएं। एमजी मार्ग पर खंभों पर और पुलिस थाने के सामने खंभों पर लंबे कटआउट नहीं लगें, यदि लगे हैं तो सबको हटाएं।
बैठक में जनपद पंचायत अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे, पीषूष शर्मा, एसडीएम टी प्रतीक राव, तहसीलदार सुनीता साहनी, एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान, टीआई गौरव सिंह बुंदेला, सीएमओ रितु मेहरा, नीरज जैन, भरत वर्मा, जसबीर सिंघ छाबड़ा, निर्मल सिंह राजपूत, राकेश जाधव, मुकेश चंद्र मैना, जयकिशोर चौधरी, मयंक मेहतो, गोविन्द मेहतो, दीपक अठोत्रा आदि मौजूद रहे।
इन विषयों पर भी हुई चर्चा-
बिजली विभाग को कहा कि जिन बिलों में विवाद है, विवाद का निराकरण होने तक लाइन न काटी जाए। नगर पालिका अधिकारी को प्रधानमंत्री आवास की डीपीआर तत्काल बनाकर भेजने के निर्देश विधायक ने दिये। इसके साथ ही रेस्ट हाउस निर्माण, एसडीएम कार्यालय निर्माण, सीएम राइज स्कूल निर्माण, सोनासांवरी-सांवलखेड़ा सडक़ निर्माण, सोनासांवरी गेट पर ओवरब्रिज, धौंखेड़ा, सोनासांवरी, बम्हनगांव एवं साकेत में जल जीवन मिशन का कार्य, डायवर्सन के खसरा ऑनलाइन, विपणन संघ की गोदाम शिफ्टिंग, परख साख सहकारिता सोसायटी द्वारा करीब दो करोड़ का गबन, एसडीओपी कार्यालय का स्थानांतरण, शासकीय अस्पताल में पुलिस चौकी, पलकमति नगर में पाइप लाइन डालने, औद्योगिक क्षेत्र में प्लाट की जानकारी, सीएम राइस स्कूल की बस सहित अन्य कई विषयों पर चर्चा हुई है।
Updated on:
30 Jul 2024 09:05 pm
Published on:
30 Jul 2024 09:04 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
