20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुखतवा नदी पर सेना बनाएगी बेली ब्रिज, किया सर्वे

- सेना को मुख्यालय से अनुमति मिलते ही तीन दिन में बना देगी लोहे की बेली ब्रिज।

2 min read
Google source verification
सुखतवा नदी पर सेना बनाएगी बेली ब्रिज, किया सर्वे

सुखतवा नदी पर सेना बनाएगी बेली ब्रिज, किया सर्वे

इटारसी। नेशनल हाईवे 46 पर इटारसी- बैतूल मार्ग के सुखतवा नदी पर सेना बेली ब्रिज बनाएगी। इसके लिए रविवार को सेना ने दोबारा सर्वे किया है। हालांकि 10 अप्रैल को यहां का 150 साल पुराना ब्रिज टूटने के बाद सेना की एक टीम आकर सर्वे कर चुकी थी। लोहे के गार्डर से तैयार यह बेली ब्रिज पहाडों और बड़ी नदियों पर बनाया जाता है, जोकि मजबूत होने के साथ ही भारी वाहन भी झेल लेते हैं।

इस माह तीन बार बंद हो चुका ट्रैफिक

भोपाल- नागपुर को इटारसी, बैतूल के जरिए जोड़ने वाले सुखतवा पुल का स्थायी हल निकालना जरूरी हो गया है। अप्रैल में पुल के टूटने के बाद एनएचएआई ने पाइपलाइन डालकर अस्थाई पुल तो बना दिया था, लेकिन जुलाई में ही लगातार बारिश से नदी में उफान आने और नए पुल के उपर से बहने से तीन बार यह पुल बंद हो चुका। इससे सैकड़ों वाहन चालक दोनों तरफ10-12 घंटे तक फंसे रहे और परेशान होते रहे।

उस समय बेली ब्रिज बनाने की बात प्रशासन ने कही थी, लेकिन फिर नगरीय निकाय चुनाव आचार संहिता के चलते मामला ठंडे बस्ते में चला गया था। अब लगातार हो रही बारिश के बाद बार-बार नेशनल हाईवे बंद होने के बाद प्रशासन ने इस दिशा में फिर से प्रयास शुरु किया। इसके लिए आर्मी को बुलाकर पुन: सर्वे कराया गया।

तीन दिन में बन जाएगा 40 टन का बेली ब्रिज

सेना के अधिकारियों का कहना है कि पहाड़ी इलाकों तथा नदियों पर इस तरह की ब्रिज बनता है। जोकि कम समय में बनने के साथ ही मजबत रहता है। मुख्यालय से आदेश मिलते ही सेना की टीम, दिन- रात करके लगभग तीन दिन में 40 टन क्षमता का बेली ब्रिज तैयार कर लेगी। ब्रिज तैयार होते ही यहां से यातायात बहाल हो जाएगा। आर्मी की इंजीनियरिंग टीम के अनुसार जो ब्रिज टूटा है, उसी पर एक बेली ब्रिज तैयार किया जाएगा। बेलीब्रिज वह ब्रिज है, तो सेना पहाड़ों पर लोहे के गर्डर से शीघ्रता से तैयार करती है। यह इतना मजबूत होता है कि इससे आर्मी के टैंक, वाहन, माल वाहक वाहन भी गुजर जाते हैं।

वर्जन

सुखतवा नदी पर टूटे पुल की जगह नया बेली ब्रिज बनाया जाएगा। सेना की टीम ने आकर ब्रिज देखा और सर्वे करके नापजोख किया है। उनको मुख्यालय से सामग्री मिलने पर सेना काम प्रारंभ कर देगी और संभवत: तीन दिन में ब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा।

- मदन सिंह रघुवंशी, एसडीएम इटारसी