
itarsi, railway station, refershment room manager, knife attack, injured, cctv
इटारसी। इटारसी रेलवे स्टेशन के सामने पिछले दिनों चाकूबाजी की घटना के बाद रविवार को रेलवे स्टेशन पर चाकूबाजी की घटना ने यात्रियों की सुरक्षा में हो रही लापरवाही की पोल खोल दी है। यात्रियों की भीड़ के बीच एक रिफ्रेशमेंट रूम के मैनेजर को एक युवक ने चाकू मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया।
यह है मामला
इटारसी जंक्शन स्थित प्लेटफॉर्म 1 पर एक्सप्रेस फूड का रिफ्रेशमेंट रूम है। इस रूम में मैनेजर के पद पर गुड्डा हनोतिया पदस्थ है। रविवार रात करीब 8 बजे वह रोजाना की तरह अपने साथी वेंडरों के साथ बैठकर बात कर रहे थे। उसी दौरान जब वह उठकर रिफे्रशमेंट रूम के अंदर जाने लगा तभी तेजी से आए एक युवक ने उस पर हमला कर दिया। हमले में चाकू युवक की कमर और हाथ में लगा। हमला करने के बाद युवक तेजी से ड्राइवर लॉबी की तरफ भाग गया। कोई भी उसका चेहरा नहीं देख पाया।
सीसीटीवी खंगाले, नहीं हुई पहचान
मैनेजर पर चाकू से हमला होते ही वहां सनसनी फैल गई। तत्काल ही रिफ्रेशमेंट रूम के अन्य वेंडरों ने घायल मैनेजर को जीआरपी थाने पहुंचाया जहां से उसे मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया। इधर जीआरपी में सीसीटीवी कंट्रोल रूम में हमलावर युवक को देखा गया। हमलावर युवक पूरी तैयारी से आया था ताकि उसका चेहरा सीसीटीवी में ना आए। हमलावर युवक ने सिर पर टोपी और मुंह पर रूमाल रखा हुआ था। खुद को बचाते हुए वह मैनेजर के नजदीक पहुंचा था और हमला करने के बाद तेजी से दौड़ते हुए भाग गया था।
पेट में लग जाता
मैं साथी वेंडरों से बात करने के बाद रूम में जा रहा था तभी युवक ने चाकू से हमला किया। वह पेट में चाकू मारने वाला था मगर मैंने उसे पकड़ लिया जिसके बाद उसने कमर पर चाकू मारा और भाग गया।
गुड्डा हनोतिया, घायल मैनेजर
प्रकरण दर्ज किया है
मैनेजर हमला करने वाले अज्ञात युवक के खिलाफ प्रकरण् दर्ज किया गया है। सीसीटीवी में हमलावर युवक दिख तो रहा है मगर उसने खुद को छिपाने के लिए टोपी और चेहरे पर रूमाल रखा है जिससे चेहरा नजर नहीं आ रहा है।
बीएस चौहान, थाना प्रभारी जीआरपी
Published on:
18 Mar 2018 09:48 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
