
Bharti Club Jabalpur won the title match by defeating Tamil Nadu Police
इटारसी. फाइटर फुटबाल क्लब इटारसी के तत्वावधान में आल इंडिया नर्मदापुरम गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा का रविवार को समापन हुआ। खेल प्रशाल मैदान खेड़ा इटारसी में फाइनल मुकाबला तमिलनाडु पुलिस और भारती क्लब जबलपुर के बीच हुआ। पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से भारती क्लब जबलपुर की टीम विजयी रही।
फाइटर फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल कोच भागवत सिंह राजपूत ने बताया कि तमिलनाडु पुलिस और भारती क्लब जबलपुर के मध्य शानदार फाइनल मुकाबला खेला गया। हाफ टाइम के पहले ही जबलपुर के जर्सी नंबर 13 अर्चित ने एक गोल मारकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। हाफ टाइम के बाद लास्ट 2 मिनट में तमिलनाडु पुलिस ने एक शानदार गोल मारकर बराबरी हासिल की। दोनों ही टीम एक-एक की बराबरी में रही। फाइनल मैच का परिणाम पेनल्टी शूटआउट में गया। जिसमें 5-4 से भारती क्लब जबलपुर टीम विजयी रही। मैच की कॉमेंट्री राकेश पांडेय ने की।
नपा अध्यक्ष पंकज चौरे ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरित किए। टूर्नामेंट में उपविजता का अवार्ड तमिलनाडु पुलिस को 31 हजार रुपए व ट्राफी एलकेजी ग्रुप की ओर से प्रदान की गई। विजेता टीम जबलपुर को 51 हजार रुपए व ट्राफी मौसम रघुवंशी द्वारा प्रदान की गई। फाइनल मैच के अतिथि विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा, शिरीष कोठरी, दिनेश गोठी, राकेश जाधव, मनजीत कलोसिया, मोहम्मद जाफर सिद्दीकी, डा. अंबर सेठा, किस्सू पांडे, निपुण गोठी, रितेश शर्मा, पंकज गोयल, नीलू चौधरी, पप्पू चौधरी, महेंद्र पचलनिया, दीपक परदेसी, राकेश रैकवार, गोलू मालवीय, महेश कुशवाहा, नीरज यादव, श्याम चाचा, विनय यादव, विशाल कुशवाहा, देबू कुशवाहा, यश नामदेव, रंजीत डेहरिया, कृष्णा साहू, यशवंत पांडव मौजूद रहे।
हुनर दिखाकर जीता ईनाम-
बेस्ट गोलकीपर जबलपुर के अमन को दिया गया। बेस्ट डिफेंडर तमिलनाडु के विजयान को दिया गया। बेस्ट स्ट्राइकर तमिलनाडु के खिलाड़ी जर्सी नंबर 4 गणेश को दिया गया। प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब जबलपुर के अभिषेक रजक को दिया गया। टूर्नामेंट का एमेजिग प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट फाइटर क्लब के प्रियांशु शर्मा को दिया गया।
Published on:
25 Feb 2024 09:01 pm

बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
