17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धूमधाम से मनाया जन्मोत्सव, गूंजे जयकारे… हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की

बालाजी मंदिर के पास जमानी वालों की चाल में चल रही भागवत कथा  

2 min read
Google source verification
Birth anniversary celebrated with pomp, echoes of cheers...elephant horse palanquin, Jai Kanhaiya Lal

Birth anniversary celebrated with pomp, echoes of cheers...elephant horse palanquin, Jai Kanhaiya Lal

इटारसी.

सरस्वती सेवा समिति एवं गृहलक्ष्मी महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में बालाजी मंदिर के पास जमानी वालोड्ड की चाल इटारसी में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का सात दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। कथा के चौथे दिन बुधवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। माखन, मिश्री, दूध, दही का प्रसाद वितरित किया गया।

कथावाचक पंडित देवेंद्र दुबे ने व्यासगादी से बताया की "जब जब पृथ्वी पर पाप बढ़ता है,गौ,ब्राह्मण और संतों को सताया जाता है तब तब भगवान अवतार लेते हैं"। पंडित देवेंद्र दुबे ने बताया देवराज इन्द्र द्वारा गुरु बृहस्पति का अपमान, नारायण कवच और विश्वरुप का वध तथा दधीचि ऋ षि की हड्डियों से निर्मित विशेष अस्त्र "वज्र" से वृत्तासुर का वध और इन्द्र को ब्रम्ह हत्या। चित्रकेतु उपाख्यान और हिरण्यकशिपु को कठोर तपस्या से वरदान की प्राप्ति एवं भगवान नारायण द्वारा नरसिंह स्वरुप धारण कर हिरण्यकशिपु का उध्दार भक्त प्रह्लाद पर कृपा की कथा सुनाई। गजेन्द्र मोक्ष की कथा,समुद्र मंथन एवं वामन अवतार उपाख्यान का वर्णन, नाभाग, अंबरीश, सगर एवं भगीरथ चरित्र के अंतर्गत गंगावतरण की कथा का विस्तृत वर्णन किया। त्रेतायुग में भगवान श्री राम की लीलाओं का वर्णन एवं द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण के अवतार एवं नंदोत्सव के साथ चतुर्थ दिवस की कथा का मंगलमय समापन किया गया।

-----------

पथरौटा : कलश यात्रा निकालकर शिव महापुराण कथा का किया शुभारंभ

ग्राम पथरोटा में संगीतमय शिव महापुराण कथा सप्ताह का शुभारंभ हुआ। कथा से पहले भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा शक्ति माता मंदिर से प्रारंभ होकर ग्राम के मार्गों से होते हुए कथास्थल पहुंची। यात्रा का रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। प्रथम दिवस की कथा में कथा वाचक पंडित राजेश शास्त्री ने शिव महापुराण कथा का महत्व बताया। इस दौरान सुंदर भजन भी गाए गए। अंत में आरती और प्रसाद का वितरण किया गया।

-----------

नयागांव : कलश यात्रा निकालकर शुरू की भागवत कथा

ग्राम नयागांव में श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिवस में कलश यात्रा बड़े जोर-शोर एवं उत्साह से निकाली गई। जिसमे हजारों की संख्या में भक्तजन शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थिति यशरानी तिवारी, सुनील तिवारी, चंद्रशेखर यादव, रमेशचंद्र यादव, भैयालाल यादव, शिवराज यादव, रामाधार यादव, छोटेलाल चौधरी, महेश प्रसाद यादव सहित बड़ी संख्या में भक्तजन कलश यात्रा में सम्मिलित हुए।