
Booth level awareness group meeting held for voter awareness in Baikhedi
बाईखेड़ी में मतदाता जागरूकता के लिए बूथ स्तरीय जागरूकता समूह की हुई बैठक
इटारसी. समीपस्थ ग्राम बाईखेड़ी में बूथ स्तरीय जागरूकता समूह (बीएजी) की बैठक हुई। जिसमें सचिव ग्राम पंचायत बाईखेड़ी नीलम ठाकुर, नीलू सराठे, दिनेश चौरे, आशा कार्यकर्ता प्रीति बाला नामदेव, पटवारी रमेश गुरेले, ग्राम कोटवार रामेती बाई मेहरा एवं नंद किशोर मेहरा सहित अन्य सम्मलित हुए। बैठक में ग्राम में मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदान 100 प्रतिशत कराये जाने हेतु प्रयास करने पर चर्चा की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नर्मदापुरम हेमंत सूत्रकार ने बताया कि जनपद पंचायत नर्मदापुरम में 49 ग्राम पंचायतें सम्मलित हैं जिसमें नर्मदापुरम, सिवनी मालवा एवं सोहागपुर तीनों विधान सभा क्षेत्र के ग्राम सम्मलित हैं। इन सभी ग्राम पंचायतों में बूथ स्तर पर बूथ स्तरीय जागरूकता समूह (बीएजी) के द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन में 26 अप्रैल को ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मत का प्रयोग करें। इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है।
बाईखेड़ी में मतदाता जागरूकता के लिए बूथ स्तरीय जागरूकता समूह की हुई बैठक
इटारसी. समीपस्थ ग्राम बाईखेड़ी में बूथ स्तरीय जागरूकता समूह (बीएजी) की बैठक हुई। जिसमें सचिव ग्राम पंचायत बाईखेड़ी नीलम ठाकुर, नीलू सराठे, दिनेश चौरे, आशा कार्यकर्ता प्रीति बाला नामदेव, पटवारी रमेश गुरेले, ग्राम कोटवार रामेती बाई मेहरा एवं नंद किशोर मेहरा सहित अन्य सम्मलित हुए। बैठक में ग्राम में मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदान 100 प्रतिशत कराये जाने हेतु प्रयास करने पर चर्चा की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नर्मदापुरम हेमंत सूत्रकार ने बताया कि जनपद पंचायत नर्मदापुरम में 49 ग्राम पंचायतें सम्मलित हैं जिसमें नर्मदापुरम, सिवनी मालवा एवं सोहागपुर तीनों विधान सभा क्षेत्र के ग्राम सम्मलित हैं। इन सभी ग्राम पंचायतों में बूथ स्तर पर बूथ स्तरीय जागरूकता समूह (बीएजी) के द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन में 26 अप्रैल को ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मत का प्रयोग करें। इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है।
Published on:
23 Mar 2024 11:12 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
