28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जारी की सारिका घारू द्वारा तैयार वीडियो गीतों की चुनावी पैनड्राइव

चुनाव का पर्व और देश के गर्व में अपनी भागीदारी के लिये हो जाईये तैयार

2 min read
Google source verification
Chief Electoral Officer releases election pendrive of video songs prepared by Sarika Gharu

Chief Electoral Officer releases election pendrive of video songs prepared by Sarika Gharu

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जारी की सारिका घारू द्वारा तैयार वीडियो गीतों की चुनावी पैनड्राइव
-चुनाव का पर्व और देश के गर्व में अपनी भागीदारी के लिये हो जाईये तैयार

इटारसी. आप कर लीजिये वोट देने की तैयारी, अब तो मतदान केंद्र पर मिलेगी सुविधा सारी। मतदाताओं की सुविधा के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केंद्र पर वालेंटियर, वेटिंग हॉल, छाया, मेडिकल किट, पीने का पानी, वॉशरूम, ब्रेललिपि में जानकारी, व्हीलचेयर और रैम्प की सुविधा की गई है, ये बात मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने स्वीप आईकॉन सारिका घारू द्वारा तैयार वीडियो गीतों की पैनड्राईव-चुनाव का पर्व, देश का गर्व को जारी करते हुये कही। सारिका घारू ने बताया कि अनुपम राजन एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन मे स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत नवमतदाताओं एवं युवाओं की बड़ी संख्या को देखते हुये उनके लिये विशेष कार्यक्रम किये जा रहे हैं। रोचक एवं लोकप्रिय गतिविधियों के माध्यम से इसके साथ ही बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं और गर्भवती महिलाओं को दी जा रही प्राथमिकता की जानकारी दी जा रही है ।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जारी की सारिका घारू द्वारा तैयार वीडियो गीतों की चुनावी पैनड्राइव
-चुनाव का पर्व और देश के गर्व में अपनी भागीदारी के लिये हो जाईये तैयार

इटारसी. आप कर लीजिये वोट देने की तैयारी, अब तो मतदान केंद्र पर मिलेगी सुविधा सारी। मतदाताओं की सुविधा के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केंद्र पर वालेंटियर, वेटिंग हॉल, छाया, मेडिकल किट, पीने का पानी, वॉशरूम, ब्रेललिपि में जानकारी, व्हीलचेयर और रैम्प की सुविधा की गई है, ये बात मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने स्वीप आईकॉन सारिका घारू द्वारा तैयार वीडियो गीतों की पैनड्राईव-चुनाव का पर्व, देश का गर्व को जारी करते हुये कही। सारिका घारू ने बताया कि अनुपम राजन एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन मे स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत नवमतदाताओं एवं युवाओं की बड़ी संख्या को देखते हुये उनके लिये विशेष कार्यक्रम किये जा रहे हैं। रोचक एवं लोकप्रिय गतिविधियों के माध्यम से इसके साथ ही बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं और गर्भवती महिलाओं को दी जा रही प्राथमिकता की जानकारी दी जा रही है ।

Story Loader