23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भव्य राम बारात में शामिल हुए शहरवासी, राजा राम और माता सीता के साथ 21 वर-वधुओं ने लिए फेरे

नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह, 39 वें वर्ष में हुआ भव्य आयोजन  

2 min read
Google source verification
City residents participated in the grand Ram procession, 21 brides and grooms took rounds with King Ram and Mother Sita.

City residents participated in the grand Ram procession, 21 brides and grooms took rounds with King Ram and Mother Sita.

इटारसी.

रामजी की निकली सवारी... रामजी की लीला है न्यारी! रविवार को भगवान राम की भव्य शोभायात्रा के साथ 21 दूल्हे राजाओं की बारात निकली। बारात का जगह-जगह शहरवासियों ने स्वागत किया। रास्ते में जगह-जगह स्वागत द्वार सजाए गए थे। बारात में शहरवासी झूमते नाचते चल रहे थे।

सामाजिक समरसता और कुरीतियों के खात्मे को लेकर श्री देवल मंदिर काली समिति 39 वें वर्ष में श्री राम विवाह एवं नि:शुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन रविवार को किया गया। अयोध्या, ओरछा और इटारसी में श्री पंचमी के विशेष मुहुर्त में एक साथ राम विवाह हुआ। मुख्य समारोह रविवार को सुबह 9 बजे कन्या भोज एवं भंडारा, शाम 7 बजे आध्यात्मिक प्रवचन, रात 9 बजे देवी जागरण, रात 10 बजे बारात स्वागत, जयमाला एवं प्रीतिभोज, पाणिग्रहण संस्कार एवं 18 दिसंबर को विदाई समारोह होगा।

आयोजन का 39 वां वर्ष, अब तक 2500 से ज्यादा विवाह हुए-

देवल मंदिर में राम विवाह की शुरूआत 38 साल पहले हुई थी। साल 1984 में पहली बार राम विवाह एक जोड़े के साथ शुरू हुआ और अब तक करीब 2500 से ज्यादा जोड़ो का विवाह नि:शुल्क सम्पन्न हो चुका है। समिति सदस्य जयप्रकाश करिया पटेल ने बताया कि देवल मंदिर के महंत ब्रह्मलीन दामोदर दास और सहारनपुर के महंत ब्रह्मलीन सुंदरदास जी रामायणी के सहयोग से साल 1984 में पहली बार राम विवाह एक जोड़े से शुरू कराया था। पहली बारात रामजानकी छोटा मंदिर से निकाली गई थी। दो साल सिर्फ राम विवाह हुए, इसके बाद एक जोड़े से सामूहिक विवाह की शुरूआत हुई।

द्वारिकाधीश मंदिर से निकली भव्य बारात-

श्रीराम विवाह महोत्सव एवं नि:शुल्क सामूहिक विवाह उत्सव रविवार हुआ। पुरानी इटारसी को जनकपुरी के रूप में दुल्हन की तैयार सजाया गया। रविवार को गोधूलि बेला में श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर परिसर से श्री रामजी के साथ 21 दूल्हे राजाओं की भव्य बारात पुरानी इटारसी के देवल मंदिर जनकपुरी पहुंची। जहां विवाह समारोह संपन्न कराया गया।