17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह के तुलादान कार्यक्रम में झगड़े रमेश बामने और सुरेश गोयल

रमेश बामने है पूर्व मंडी अध्यक्ष और सुरेश गोयल है खानपान ठेकेदारसमझौते से समाप्त हुआ हाई वोल्टेज ड्रामाथाने में बैठे रहे दो घंटे, फिर कर लिया समझौता

less than 1 minute read
Google source verification
Congress candidate, Tulalan program, controversy, Ramesh bamne and Suresh Goyal in the battle, Old Itarsi, Shani Mandir, Itarsi

Congress candidate, Tulalan program, controversy, Ramesh bamne and Suresh Goyal in the battle, Old Itarsi, Shani Mandir, Itarsi

कृष्णा राजपूत-
इटारसी. कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह के तुलादान कार्यक्रम में दो कांग्रेसी झगड़ पड़े। इसके बाद हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हुआ जो समझौते के साथ समाप्त हो गया।

पुरानी इटारसी स्थित शनि मंदिर के पास कांग्रेस प्रत्याशी दीवान शैलेंद्र सिंह का तुलादान कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान पूर्व मंडी अध्यक्ष रमेश बामने और खानपान ठेकेदार सुरेश गोयल के बीच मारपीट हो गई। बाद में दोनों थाने पहुंचे और फिर दो घंटे तक सलाह-मशविरा करके बिना किसी कार्रवाई के दोनों थाने से चले गए।

ऐसे हुआ विवाद
तुलादान कार्यक्रम का इंतजाम सुरेश गोयल द्वारा कराया गया था। यहां गोयल और बामने दोनों मौजूद थे। तुलादान हो चुका था इसी दौरान एक पक्ष की ओर से कोई चिढ़ाने वाला इशारा किया गया। इस बात पर नाराज दूसरे पक्ष ने तीन थप्पड़ जमा दिए बाद में यहां मौजूद एक वरिष्ठ पत्रकार द्वारा दोनों को रोककर मौके पर विवाद मामला शांत कराया गया।

दोनों के बीच है व्यवसायिक विवाद
- पैसों के लेनदेन पर विवाद शुरू हुआ जो बाद में धमकी तक पहुंच गया।
- पुरानी इटारसी में सीपीई की बाउंड्रीवाल से लगी जमीन का विवाद।
- रमेश बामने के पास गैस एजेंसी थी इसकी शिकायत सुरेश गोयल द्वारा की गई थी कि झूठा शपथ पत्र देकर एजेंसी ली गई है। इस शिकायत पर पिछले कुछ दिनों पहले ही गैस एजेंसी बामने से छिन गई है।