
कार्रवाई: कई लोगों ने दूसरों को बेच दी जमीन, सरकारी पट्टे के दुरुपयोग की मिली शिकायतें
इटारसी. प्रदेश सरकार ने नगरीय निकायों को शासकीय भूमि पर आवास बनाकर अवैध रूप से रह रहे व्यक्तियों का सर्वे कराने के निर्देश नगरीय निकायों को दी है। इटारसी नगर पालिका ने सर्वे पूरा कर लिया है। जल्दी ही सर्वे की जांच रिपोर्ट नपा कलेक्टर को सौंप देगी। सर्वे में ऐसे करीबन 250 से 300 लोग मिले, जिन्होंने सरकारी पट्टे का दुरुपयोग किया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार चुनाव से पहले गरीबों को उनकी जमीन का आवासीय पट्टा देने जा रही है। इसके लिए पहले सर्वे कराने के निर्देश नगरीय प्रशासन ने दिए थे। सर्वे में उन व्यक्तियों की पहचान करनी है, जिन्होंने आवास बनाने के लिए पट्टा लिया और दूसरे को बेच दिया या फिर उसका व्यावसायिक उपयोग कर रहे हैं। ऐसे व्यक्तियों के पट्टा निरस्त करने के साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। नपा के अधिकारियों ने बताया कि राजस्व विभाग ने सर्वे पूरी कर लिया है। इसमें लगभग 250 से 300 लोग मिले, जिन्होंने सरकारी जमीन बेच डाली। अब नपा पहले कलेक्टर को इसकी रिपोर्ट देगी। उसके बाद प्रशासन इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। उल्लेखनीय है कि सरकार ने 30 दिसंबर 2020 तक नगरीय क्षेत्र में शासकीय भूमि पर काबिज व्यक्तियों को आवासीय पट्टे देने का निर्णय लिया है। इसके लिए सर्वे का काम चल रहा है, जो जून में पूरा होगा और 31 जुलाई तक पट्टे वितरित कर दिए जाएंगे।
ये मिलीं शिकायतें
नपा के अनुसार मुख्यमंत्री कार्यालय और नगरीय विकास एवं आवास विभाग को यह शिकायतें मिली हैं कि नगरीय क्षेत्रों में आवास बनाने के लिए सरकार ने जो पट्टे दिए थे, उनका दुरुपयोग किया गया है। जिस व्यक्ति को पट्टा दिया गया था, उसने या तो उसे बेच दिया या फिर किराए पर दे दिया। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति के नाम पर एक से अधिक पट्टा होने की बात भी सामने आई है। इसे देखते हुए विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वे पट्टे के भूमि पर अवैध रूप से काबिज या उसका दुरुपयोग करने वालों की जांच करें। अभिलेख एकत्र करके सक्षम न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत करने की कार्यवाही प्रारंभ करें।
इटारसी. नवागत मुख्य नगर पालिका अधिकारी रितु मेहरा ने सोमवार को नगर पालिका के सभी विभागों के प्रमुखों और कर्मचारियों की बैठक ली। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जो जहां है, वहीं इमानदारी से जनता के काम करे और पूरे वक्त ऑफिस में बैठे।
नगर पालिका सभागार में हुए बैठक में उन्होंने निर्देश दिये कि शासन की योजनाओं का पूरी गंभीरता से क्रियान्वयन किया जाए। सीएम हेल्प लाइनों के प्रकरणों का गंभीरता से निराकरण करें और जनहित के कामों और शासन की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने में हम जिले में कहीं भी पीछे न रहें। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों को कुर्सी पर ज्यादा से ज्यादा समय रहकर जनता की समस्याएं सुनकर निराकरण करने पर जो दिया। नवागत सीएमओ ने नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे से भी मुलाकात की और नगर में चल रहे विकास कार्यों, स्वीकृत कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की। इस दौरान नगर पालिका का तकनीकि अमला भी मौजूद रहा।
verjan
सर्वे कराया है। जल्दी ही जांच रिपोर्ट कलेक्टर और एसडीएम को देंगे। फिलहाल शहर के नगरपालिका क्षेत्र में ऐसे कई पट्टेधारी लोग होंगे, जो सरकार से मिली अपनी जमीन को बेच दी है या दूसरे को किराए पर दी है। ऐसे 250-300 मामले हैं।
पंकज चौरे, अध्यक्ष नगर पालिका इटारसी
Published on:
08 Aug 2023 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
