
Decision in the meeting: Put forward the stand together with all the organizations, if necessary we will agitate
इटारसी. प्राइवेट स्कूल संचालकों की मासिक बैठक जीनियस प्लानेट स्कूल में हुई। जिसमें सभी संचालकों ने स्कूल से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। सोपास इटारसी अध्यक्ष नीलेश जैन ने पूर्व सूचित एजेंडा के सभी बिंदु बैठक में उपस्थित सभी को सुनाया। इसके बाद आरटीई फीस प्रतिपूर्ति 2022-23 एवं 2023-24 पर विस्तार से चर्चा की गयी। प्रदेश कार्यालय मंत्री आलोक गिरोटिया ने कहा कि हमें एकजुट होकर शासन की कुछ गलत नीतियों के विरुद्ध मिलकर आगे आना होगा। जिला कार्यकारिणी सदस्य जाफर सिद्दीकी ने कहा कि बिना फीस दिए कई अभिभावक स्कूल पर परीक्षा कराने का एवं टीसी प्रदान करने का दबाव बनाते हैं। न देने पर झूठी शिकायत करते हैं। संस्थापक शिव भारद्वाज ने कहा की संगठन के साथ मिलकर स्कूल हित में अपना पक्ष रखेंगे। आवश्यकता पडऩे पर आंदोलन करेंगे। बैठक में सतेंद्र पाल सिंह जग्गी, घनश्याम शर्मा, लोकेन्द्र साहू, प्रशांत चौबे, आरके गौर, आनंद तिवारी, रितेश शर्मा, प्रदीप जैन, नंदकिशोर बडकुर, रुबिन फ्लिक्स, बसंत सोनी, उमाशंकर तिवारी, राजेश मालवीय, आरती जैसवाल, मनीता सिद्दीकी, गुंजन जैन, कीर्ति कन्नोजिया उपस्थित रहे।
Published on:
23 Feb 2024 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
