
Diamond Jubilee Celebration Celebrated on Completion of 60 Years of Kendriya Vidyalaya Sangathan
इटारसी.
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 सीपीई इटारसी में शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय संगठन की 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हीरक जयंती समारोह मनाया गया। कार्यक्रम के अतिथि कर्नल प्रेम कुमार यादव, कर्नल प्रशासनिक सीपीई इटारसी एवं नामित अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 सीपीई, समाज सेविका यामिनी राज चौधरी और प्रथम महिला केंद्रीयविद्यालय सीपीई कविता राय शामिल रहीं।
मुख्य अतिथि द्वारा कला प्रदर्शनी का उद्घाटन कर एवं मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार राय द्वारा पधारे हुए अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। केंद्रीय विद्यालय संगठन की स्थापना के उद्देश्य, लक्ष्यों और उपलब्धियां को अत्यंत प्रभावी ढंग से सभी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा समूह नृत्य सहित विभिन्न कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दी गई। विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए अतिथियों द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि कर्नल प्रेम कुमार यादव ने बच्चों को अपने लक्ष्य के प्रति सच्ची लगन और दृढ़ निश्चय के साथ योजनाबद्ध तरीके से आगे बढऩे की प्रेरणा मिली। अतिथियों को विद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सप्रेम विदाई दी गई।
Published on:
15 Dec 2023 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
