17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली कपंनी के समाधान माफी प्रमाणपत्र लेने मचा गदर

- शिविर स्थल पर महिलाओं ने मचाया धमाल, प्रमाणपत्र किसी को मिला, तो किसी को नहीं,लोग मजदूरी छोड़ पहुंचे थे शिविर में।

2 min read
Google source verification
बिजली कपंनी के समाधान माफी प्रमाणपत्र लेने मचा गदर

बिजली कपंनी के समाधान माफी प्रमाणपत्र लेने मचा गदर

इटारसी। मप्र बिजली वितरण कंपनी ने कोरोना कॉल में आए एक किलोवाट तक बिजली खपत के बिलों को माफ कर दिया है। इसके लिए कंपनी ने प्रमाणपत्र देने के लिए गुरुवार को नगर पालिका के सभागार में शिविर लगाया। यहां बड़ी संख्या में उपभोक्ता पहुंच गए, लेकिन कुछ को प्रमाण पत्र मिले, तो कुछ तो नहीं मिले। इससे आक्रोशित उपभोक्ताओं ने धमाल मचाया।


मौके पर उपभोक्ताओं को समझाने- बताने वाले ना ही जनप्रतिनिधि उपस्थित थे, ना ही बिजली विभाग के अधिकारी। उपभोक्ताओं को बैठने के लिए रखी कुर्सियां भी कम पड़ गई। इससे उभोक्ताओं को कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी।ं इस धमाल को देख कुछ जनप्रतिनिधि भी मौके से गायब हो गए। इससे महिलाएं भड़क गई। इस दौरान सभागार के हॉल में कोई नहीं मिलने पर माइक लेकर पुष्पा रायकवार समेत कई महिलाएं अपना विरोध प्रदर्शन करने लगी।


50 लोगों को दिए सांकेतिक रूप से प्रमाणपत्र


बिजली कपंनी के अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 50 लोगों को सांकेतिक रूप से माफी प्रमाणपत्र दिए, हालांकि वहां 400- 500 लोग पहुंच गए। दोपहर के बाद जब जनप्रतिनिधि और अफसर चले गए, तो लोगों को कोई जानकारी बताने वाला नहीं था। इस दौरान महिलाओं ने हो- हल्ला मचाना शुरू कर दिया।


शिविर स्थल पर 400- 500 लोग पहुंच गए। सभी को समझाबुझाकर भेज दिया गया। दोपहर के बाद जब जनप्रतिनिधि और अफसर चले गए, तो लोगों को कोई जानकारी बताने वाला नहीं था। इस दौरान महिलाओं ने गदर मचाना शुरू कर दिया। पत्ती बाजार की महिला पुष्पा रायकवार ने बताया कि उसे घर जाकर प्रमाणपत्र लेने आने को कहा गया, पर प्रमाण पत्र नहीं मिला।


इसी तरह न्यास कॉलोनी के पवन कश्यप ने बताया कि प्रमाण पत्र लेने वह सुबह से आया। अभी दोपहर तक नहीं मिला। मेरा एक दिन की मजदूरी 400 रुपए से वंचित रहा। अब बिजली अधिकारी कहते है कि प्रमाण पत्र लेने दफ्तर आ जाना। पता नहीं, बिल माफ होगा या नहीं? कोई कुछ भी जानकारी नहीं दे रहा है।


बिजली कपंनी के शहर प्रबंधक ढेलन पटेल ने बताया कि जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 50 लोगों को साढ़े छह लाख रुपए के बिल माफी के सांकेतिक रूप से प्रमाणपत्र दिए। बाकी को प्रमाण पत्र बिजली दफ्तर में वितरित किया जाएगा। उपभोक्ता वहां आकर ले सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि शिविर व्यवस्थित और शांतिपूर्वक आयोजित हुआ।


नर्मदापुरम जिले में 30 करोड़ रुपए के बिल माफ - तुमराम


बिजली कंपनी की डीजीएम पूनम तुमराम ने बताया कि नर्मदापुरम और इटारसी बिजली अनुभाग की लगभग 65 हजार उपभोक्ताओं के 30 करोड़ रुपए के बिजली बिल माफ कर दिए गए हैं। इसमें नर्मदापुरम के 20 और 10 करोड़ इटारसी अनुभाग के हैं। ये बिल समाधान योजना में एक किलोवाट खपत वाले उपभोक्ताओं के ही है। जिन्होंने बिल जमा कर दिए थे, उनका समायोजन इस माह से बंटने वाले बिलों में होकर मिलेगा। ये समायोजन किश्तों में होंगे।
--