
itarsi, kinnar, loot, passsengers, grp, rpf,
इटारसी। इटारसी से मुंबई आने और जाने वाली ट्रेनों में किन्नरों की सक्रियता फिर से शुरू हो गई है। ट्रेनों में किन्नरों का फोकस यूपी और बिहार के वो यात्री हैं जो मजदूर वर्ग से जुड़े हैं। त्योहार के ठीक पहले टे्रनों में भीड़ बढऩे के कारण किन्नरों ने भी ट्रेनों में उगाही का काम चालू कर दिया है।
२ रूट और आधा दर्जन टे्रनें
इटारसी स्टेशन से भोपाल रूट और इटारसी से खंडवा रूट पर चलने वाली ट्रेनों में किन्नरों की सक्रियता अधिक है। इसके अलावा इटारसी से जबलपुर जाने वाली कुछ टे्रनों में भी किन्नर पिपरिया तक चलते हैं। कुल मिलाकर आधा दर्जन ट्रेनें ऐसी हैं जिनमें किन्नर यूपी बिहार के यात्रियों से उगाही करते देखे जा सकते हैं। यह किन्नर इटारसी से 4 से 6 सदस्यों के ग्रुप में चलते हैं।
१०-२० रुपए का रेट, यात्री परेशान
टे्रनों में हर दिन किन्नरों के यात्रियों से अवैध उगाही करने का क्रम चल रहा है। यात्री यदि उन्हें पैसे देने से मना करते हैं तो उनके साथ अभद्रता की जाती है। उगाही का यह पूरा काम दो स्टेशनों के आउटर से आउटर के बीच के सेक्शन में होता है। किन्नरों द्वारा 10 रुपए से लेकर 20 रुपए तक की उगाही बाहरी यात्रियों से की जाती है।
किस रूट पर कौन सी ट्रेन
इटारसी सेे भोपाल के बीच- झेलम एक्सप्रेस, पंजाबेमल एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस
इटारसी से खंडवा के बीच- पुष्पक एक्सपे्रस, कामायनी एक्सप्रेस, ताप्तीगंगा एक्सपे्रस, महानगरी एक्सप्रेस
कहां कितनी दूरी
रूट का नाम- इटारसी से भोपाल
दूरी- करीब 90 किमी
समय- करीब १.३० घंटा
टारगेटेड ट्रेनें-०३
रूट का नाम- इटारसी से खंडवा
दूरी- करीब १८४ किमी
समय- करीब २.३० घंटा
टारगेटेड ट्रेनें-०४
किसने क्या कहा
इटारसी से भोपाल और खंडवा जाने वाली सुबह की ट्रेनों में किन्नरों का मूवमेंट हम लोगों को ज्यादा देखने को मिलता है। चूंकि हम अपडाउनर्स हैं इसलिए वे हमसे कुछ नहीं बोलते हैं। बाहरी यात्रियों से जरुर पैसे वसूले जाते हैं।
विनीत राठी, नियमित रेलयात्री महासंघ
यह मामला हमारे संज्ञान में है। हम जल्द ही उन टे्रनों में अभियान चलाएंगे और कार्यवाही करेंगे।
अजय संगर, डीएसपी रेल
Published on:
19 Oct 2018 09:02 am
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
