
इटारसी रेलवे अस्पताल की बढ़ी कांट्रैक्ट अवधि, कर्मियों को मिलेगा बेहतर इलाज
इटारसी @ पत्रिका. रेलवे अस्पताल का नर्मदा अपना, चिकित्सालय नर्मदापुरम से कॉन्ट्रैक्ट की अवधि को अगले दो वर्ष के लिए बढ़ा दी गई है। इससे इटारसी क्षेत्र के 5 हजार रेल कर्मियों को बेहतर इलाज मिल सकेगा।रेलवे के सक्षम अधिकारी ने रेल कर्मियों के लिए अपना नर्मदा अस्पताल को अगले दो वर्ष के लिए 20 जुलाई 23 से 19.जुलाई 2025 तक पूर्व निर्धारित दरों एवं शर्तों पर बिल प्रणाली के अंतर्गत मान्यता प्रदान की है।
पमरे कर्मचारी यूनियन के मंडल अध्यक्ष तरुण शुक्ला ने बताया कि न्यूयार्ड इटारसी से सम्बद्ध अपना नर्मदा हॉस्पिटल नर्मदापुरम की सम्बद्धता/मान्यता लगभग 3 माह पूर्व समाप्त हो चुकी की, जिससे इटारसी के रेलकर्मियों को बेहतर और आपातकालीन स्थिति में उपचार नही मिल पा रहा था। जैसे ही ये मसला संज्ञान में आया, हमने जोनल महामंत्री मुकेश गालव के मार्गदर्शन में भोपाल मंडल नेतृत्व फिलिप ओमन, टीके गौतम से चर्चा की, जिसके बाद एड्रीआएम भोपाल ने इस पर तत्काल कार्यवाही अपना नर्मदा हॉस्पिटल नर्मदापुरम की मान्यता को बहाल कर दी है। इससे इटारसी के 5 हजार रेलकर्मियों को आकस्मिक, गहन-गम्भीर और आपात स्थिति में बेहतर, त्वरित व् तत्काल इलाज मिल सकेगा। यूनियन ने इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों का आभार माना है।
ओपीएस के लिए दिल्ली जाने रेलवे कर्मियों को किया प्रेरित
टीआरएस शेड की कैंटीन में टीआरएस ब्रांच के मंडल उपाध्यक्ष जावेद खान के नेतृत्व में मंगलवार की देर शाम को कर्मचारी यूनियन ने महामंत्री प्रीतम तिवारी की उपस्थिति में पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली तथा न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में युवाओं को दिल्ली में संसद घेराव को लेकर कर्मियों को प्रेरित किया गया।
कर्मचारियों को संबोधित करते युवा महामंत्री तिवारी ने युवाओं का आव्हान किया कि ये अवसर हमें हाथ से नहीं जाने देना हैं और अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली पहुंच कर सरकार पर दबाव बनाना है। जिससे न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम बहाल किया जा सके। इस अवसर युवा मंडल अध्यक्ष तरुण शुक्ला, संगठन सचिव सज्जन सिंह यादव, देवेन्द्र श्रीवास्तव, आकाश यादव, सपनेश यादव, शंभू सिंह राजपूत, अमित मिंज, दिगम्बर बढ़े, मुबारक अली, योगेश फिरके आदि मौजूद रहे।
Published on:
27 Jul 2023 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
