23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मछलियां नहीं ले पा रही सांस, हजारों मर चुकी, अब मशीन से निकाल रहे गाद

- इटारसी सरोवर की नाव से हो रही सफाई, कैमरे भी लगेंगे, कमला पार्क में आने वाले सैलानियों को बदबू से मिलेगी राहत।

2 min read
Google source verification
मछलियां नहीं ले पा रही सांस, हजारों मर चुकी, अब मशीन से निकाल रहे गाद

मछलियां नहीं ले पा रही सांस, हजारों मर चुकी, अब मशीन से निकाल रहे गाद

इटारसी। मुख्य बाजार के बीच स्थित कमला पार्क के भीतर बने इटारसी सरोवर में लगातार मछलियों के मरने के बाद अब नगर पालिका ने सोमवार से इसकी सफाई करवानी शुरू की है। इसके लिए बोट मशीनों से इसके अंदर की गाद को निकाली जा रही है। करीबन एक सप्ताह में इस काम के हो जाने के बाद यह सरोवर स्वच्छ होने के साथ ही बदबू और गंदगी से मुक्त होकर सैलानियों को लुभाएगा।


इस सरोवर में पिछले कुछ दिनों से लगातार मछलियां मर रही है। करीबन 10 दिन पहले नपा ने यहां दवाईयां डलवाइई थी, पर पानी अधिक भरा होने से मछलियों को तलहटी पर सांस लेने में परेशानी आ रही है। मछलियां नीचे जाकर मौत के मुंह में समा रही है। लगातर मछलियां मरने से नपा भी चितिंत है।


सरोवर की करवा रहे सफाई
नगरपालिका सरोवर की सफाई करवाना शुरू कर दिया है। इसके लिए एक एजेंसी को काम दिया है, जोकि सरोवर में नाव उतारकर तलहटी में पड़ी गाद निकाली जा रही है, साथ ही मरी मछलियां भी हटा रही है। इसके साथ ही तालाब में मछलियों के नये बीज फिर से डाले जा रहे है।


अभी तक मर चुकी हजारों मछलियां
नपा के अधिकारियों के अनुसार अभी तक हजारों मछलियां मर चुकी है। सरोवर में 05 फीट पानी होनी चाहिए, पर वर्तमान में11 फिट पानी भर है। ये पानी बारिश के समय से जमा है। इस वजह से मछलियों को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है।


अतिरिक्त पानी निकाला, डाल रहे बीज
मत्स्य विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर संबंधित एजेंसी ने तालाब में 05 फिट पानी रखकर अतिरिक्त पानी को खाली कर दिया है। संबंधित एजेंसी के लोगों ने बताया कि अभी सरोवर का रखरखाव वे कर रहे हैं। पानी के साथ नीचे पड़ी कीचड़ और गाद भी निकालेंगे। इसके बाद मछली के नए बीजों को डालेंगे।


लग रहे सीसीटीवी कैमरे
सरोवर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये नपाध्यक्ष पंकज चोरे के निर्देश पर सरोवर के चारों तरफ 12 सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे है। ये काम निजी कंपनी को नपा ने दिया है, जिसके ठेकेदार ने कैमरा लगाना आज से शुरू कर दिया है। शुरुआत में 12 कैमरे लगेंगे। जरूरत पड़ी, तो कैमरों की संख्या बढ़ाकर 16 कर दी जाएगी। इन कैमरों का संचालन करने एनवीआर लगा रहे हैं।

-
इटारसी सरोवर में लगातार मर रही मछलियों को बचाने के लिए हमने इसकी सफाई करवा रहे हैं। इसमें बारिश के भरे अतिरिक्त पानी को निकाल दिया है। मछलियों को ऑक्सीजन की जरूरत के अनुसार 05 फीट पानी रखा है। इसमें नए मछलियों के बीज भी डाल रहे हैं। सरोवर की सुरक्षा के लिए चारों ओर सीसीटीवी कैमरे भी लगा रहे हैं। जल्दी ही यह सरोवर सुंदर दिखने लगेगा। वही सैलानियों को बदबू और गंदगी से मुक्ति मिलेगी।
- पंकज चौरे, अध्यक्ष, नपा परिषद, इटारसी।