28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुड न्यूज – भोपाल- जबलपुर वंदेभारत 27 से चलेगी, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी लेगी हाल्ट

- नर्मदापुरम हाल्ट भी संभावना, पर अभी तय नहीं। इटारसी में वंदेभारत के स्वागत की तैयारियां शुरू, स्टेशन प्रबंधक को दी जिम्मेदारी।

2 min read
Google source verification
गुड न्यूज - भोपाल- जबलपुर वंदेभारत 27 से चलेगी, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी लेगी हाल्ट

गुड न्यूज - भोपाल- जबलपुर वंदेभारत 27 से चलेगी, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी लेगी हाल्ट

इटारसी। इटारसी समेत नर्मदापुरंम संभाग के रहवासियों को पहली वंदेभारत ट्रेन की सौगात मिले जा रही है। 27 जून को पीएम नरेंद्र मोदी कमलापति स्टेशन पर दोपहर को भोपाल- जबलपुर वंदेभारत को हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेन फिलहाल नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, नर्मदापुरम (संभावित) हाल्ट लेकर जबलपुर तक जाएगी और इसी रूट से आएगी। बहरहाल इटारसी में इस ट्रेन के स्वागत करने के लिए तैयारियां करने के निर्देश स्थानीय रेल प्रबंधन को गुरुवार को मिल गए हैं। इटारसी समेत निर्धारित स्टेेशनों पर 2 से 4 या 5 मिनट का स्टॉपेज रहेगा।

हालांकि रेलवे के जबलपुर के पीआरओ संजय मिश्रा ने कहा कि वंंदेभारत का अधिकृत शेड्यूल और हाल्ट लेकर हमारे पास कोई पत्र नहीं आया है, पर हमें तैयारियां करने को कहा गया है। फिलहाल रेलवे बोर्ड ने उक्त समय निर्धारण के अनुसार ट्रेन चलाने की योजना तैयार की है। रेलवे के अधिकारियोँ ने बताया कि अभी माना जा रहा है कि जबलपुर - भोपाल वंदेभारत ट्रेन सुबह साढ़े नौ बजे भोपाल से चलकर दोपहर दो बजे जबलपुर पहुंचेगी। वही जबलपुर से यह ट्रेन 14.30 बजे वापस चलकर शाम 19 बजे भोपाल पहुंचेगी। अभी ट्रेन का किराया तय नहीं किया गया है। इस ट्रेन से भोपाल से जबलपुर के बीच का सफर का समय सिर्फ 5 घंटे रहेगा। अभी अन्य ट्रेनों में 6 से 7 घंटे लगता है। पीआरओ मिश्रा का कहना है कि अधिकृत शेड्यूल आते ही सभी को सूचना दे दी जाएगी।

बॉक्स - इन स्टेशनों पर रुकेगी, नर्मदापुरम को लेकर संशयसूत्रों के अनुसार भोपाल से चलकर जबलपुर आने वाली वंदेभारत ट्रेन को सिर्फ चार रेलवे स्टेशनों में रोका जाएगा। इनमें होशांगाबाद, इटारसी, पिपरिया और नरसिंहपुर स्टेशन हैं। हालांकि रेलवे बोर्ड से अभी सिर्फ तीन स्टेशनों के नाम तय हुए हैं, जिनमें इटारसी, पिपरिया और नरसिंहपुर शामिल हैं। नर्मदापुरम को लेकर संशय है।

इटारसी में स्वागत की तैयारियां शुरू, मनेगा जश्न

27 जून को जैसे ही वंदेभारत भोपाल से इटारसी लगभग 1 घंटे में सफर तय कर पहुंचेगी, वैसे ही यहां स्वागत जमकर किया जाएगा। इसके लिए स्टेशन प्रबंधक देवेंद्र चौहान को तैयारियां करने के निर्देश मिले हैं। चौहान के अनुसार स्वागत के लिए सांसद, विधायक समेत जनप्रतिनिधि, शहर के समाजसेवी, व्यापारिक और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, मीडिया आदि को आंमत्रित करने को कहा गया है। ट्रेन यहां 4-5 मिनट ही रूकेगी। साथ ही ट्रेन की सुरक्षा के लिए जीआरपी- आरपीएफ की तैनाती भी रखने को कहा गया है।

रैक के जल्द पहुंचने की संभावना, 20 से 25 के बीच होगा ट्रायल

अधिकारियों के अनुसार अगले कुछ दिनों के अंदर इस ट्रेन का रैक जबलपुर पहुंच जायेगा, जिसकी ट्रायल जबलपुर- भोपाल के बीच 20 से 25 जून के बीच होने की संभावना है। इस ट्रेन के शुरू होने से तीन बड़े शहर इस हाईस्पीड ट्रेन के जरिए कनेक्ट हो सकेंगे. कम समय में इन शहरों के बीच यात्रा की जा सकेगी। संभवत: रानी कमलापति स्टेशन से इस ट्रेन को पीएम हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस रैक के मेंचनेंस को लेकर अभी स्थान तय नहीं हुआ है। भोपाल से जबलपुर के बीच यह ट्रेन 130 किमी प्रति घंटा चलेगी, हालांकि ट्रेन की वास्तविक गति 160 किमी है। फिलहाल इस ट्रैक पर 130 से अधिक की स्पीड में वंदेभारत चलाना असंभव है।

वंदेभारत एक्सप्रेस की खास बातें -

वास्तविक गति - 160 प्रति घंटा

वर्तमान गति - 130 प्रति घंटा की स्पीड से चलेगी

दूरी - 450 किमी

समय लगेगा - 05 घंटे (इसमें स्टेशनों पर रुकने का समय भी रहेगा)

--