19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो दिन चली जीएसटी की कार्रवाई, एक करोड़ रुपए से अधिक का स्टॉक डिफरेंस मिला

भोपाल और इटारसी की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई  

less than 1 minute read
Google source verification
GST action lasted for two days, stock difference of more than Rs 1 crore found

GST action lasted for two days, stock difference of more than Rs 1 crore found

इटारसी.भोपाल और इटारसी जीएसटी की संयुक्त टीम ने इटारसी के गैरिज लाइन में एक टॉयर स्टोर्स पर कार्रवाई की। दो दिनों तक चली कार्रवाई में गोदाम, घर और दुकान पर दस्तावेजों की जांच की। जांच के दौरान एक करोड़ रुपए से अधिक का स्टॉक डिफरेंस मिला है। जीएसटी की टीम ने गैरिज लाइन स्थित रायल ऑटो स्टोर्स पर छापामार कार्रवाई की। दो दिन चली इस कार्रवाई में दुकान के स्टॉक में 1 करोड़ रुपए से अधिक का डिफरेंस मिला है। जिस पर जीएसटी विभाग ने जुर्माना किया है। बताया जा रहा है कि स्टोर्स संचालक ने 37 लाख रुपए भी जीएसटी में जमा कर दिए हैं।

कार्रवाई में शामिल थी 20 सदस्यीय टीम-

सोमवार को गैरिज लाईन में रायल ऑटो स्टोर्स पर जीएसटी भोपाल और इटारसी की 20 सदस्यीय टीम पहुंची हुई थी। दो दिन चली कार्रवाई में जीएसटी विभाग ने दुकान संचालक रहीस जुनेजा पर स्टॉक का डिफरेंस मिलने पर जुर्माना लगाया है।

करीब 16 करोड़ रुपए का सालाना टर्नओवर-जानकारी के अनुसार दुकान का सालाना टर्नओवर 16 करोड़ के करीब है। इसमें एक करोड़ का डिफरेंस मिलने के बाद जीएसटी विभाग ने टैक्स पेनल्टी लगाई है। जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर एसपी सिंह के नेतृत्व में 20 सदस्यीय टीम ने कार्रवाई इटारसी की दुकान, गोदाम और घर पर कार्रवाई की थी।

स्टॉक और बिलों का किया मिलान तब मिली खामी-

जीएसटी की टीम ने रायल ऑटो स्टोर्स पर कार्रवाई की पहले दिन सोमवार को दस्तावेज खंगाले गए और प्रतिष्ठान सील किए गए। मंगलवार को दूसरे दिन गैरिज लाइन स्थित दुकान और गोदाम के अलावा संचालक के घर पर भी दस्तावेज खंगाले गए। टीम ने विक्रय पत्रक, स्टॉक और बिलों की जांच की जिसमें स्टॉक का डिफरेंस पाया गया।