
इटारसी . पांच साल की गांरटी दी, दो साल में ही गड्ढों में तब्दील हुआ बोरतलाई रोड
इटारसी @ पत्रिका. पीडब्ल्यूडी ने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को शहर आने के लिए 1.31 करोड़ की लागत से रोड तो बनाई, पर यह सड़क थोड़ी सी बारिश भी नहीं झेल पाई। इसमें जगह-जगह गड्ढे बन गए। इसके कारण लोगों को आवाजही में परेशानी हो रही है।
ग्रामीणों ने इस रोड की शिकायत विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा से भी की है। ग्रामीणों ने बताया कि करीबन 1.31 करोड़ की इस रोड की गांरटी ठेकेदार ने 5 साल की दी है, पर अभी से ही रोड पर गड्ढों की वजह से हादसे हो रहे हैं। रात में ये गड्ढे नहीं दिखते हैं। इससे वाहन चालकों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। रहवासियों के अनुसार गत वर्ष बारिश के पूर्व सड़क बनी थी। इस दौरान तेज बारिश के चलते बदहाल हो गई थी। इस साल ठेकेदार ने सड़क पर मलबा डालकर सड़क सुधार की औपचारिकता कर दी।
नहीं सुधरी नयागांव की रोड
केसला ब्लाक के ग्राम पंचायत नयागांव में सालभर पहले पीएचई विभाग ने नलजल योजना के पाइपलाइन बिछाने रोड खोद डाली थी। गांव के श्याम गालर ने बताया कि खोदी गई सड़कों के गड्ढे में कई जगह तो बजरी डाल दी गई, तो कई जगह गड्ढे गहरे हैं। बरसात होने पर सड़क के ऊपर से पानी बहता है। राहगीरों को गड्ढे समझ नहीं आते। इस वजह से दुर्घटना होने की संभावना रहती है।
गालर ने बताया कि पीएचई विभाग की लापरवाही की वजह से अगर कोई हादसा होता है, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? ग्रामीण फरवरी से लगातार पीएचई विभाग, कलेक्टर, सीएम हेल्प लाइन तक को अवगत करा चुके हैं। गालर ने बताया कि अगर विभाग जल्द ही रोड के गड्ढे को भरने का काम नहीं किया, तो पीएचई दफ्तर के सोए अधिकारियों को भैंस के आगे बीन बजाकर जगाने का प्रयास करेंगे।
--
Published on:
22 Jul 2023 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
