22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिविर में बच्चों को दी दिन में दो बार दंत मंजन करने की सलाह

शिविर में बच्चों को दी दिन में दो बार दंत मंजन करने की सलाह

less than 1 minute read
Google source verification
In the camp, children were advised to brush their teeth twice a day.

In the camp, children were advised to brush their teeth twice a day.

शिविर में बच्चों को दी दिन में दो बार दंत मंजन करने की सलाह
इटारसी।
वार्ड क्र.11 आगनवाड़ी केंद्र 69 झुग्गी न्यास कॉलोनी इटारसी में विश्व ओरल हेल्थ दिवस के अंतर्गत शिविर आयोजित किया गया। डॉक्टर अविनाश चौरसिया ने वार्डवासियों की ओरल जांच की एवं दवाइयां दी।
वार्ड के सरकारी स्कूल के बच्चों को भी स्वास्थ्य शिविर में बुलाया गया। सभी बच्चों को स्वास्थ्य शिक्षा दी गई डॉ अविनाश चौरसिया ने बच्चों को ब्रश करने का सही तरीका बताया। दिन में दो बार ब्रश करने, साफ सफाई और हैंडवास की सलाह दी गई। जांच में कुछ बच्चों एवं हितग्राही को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर श्यामा प्रसाद चिकित्सालय इटारसी में आकर आगे की जांच कराने की सलाह दी गई। केंद्र में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत नवीन मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रेरित किया गया। मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। 26 अप्रैल को होने वाले मतदान दिवस जानकारी देते हुए सभी को वोटिंग के लिए प्रेरित किया गया।
शिविर में आरबीएसके के डॉक्टर उमेश उईके, डॉक्टर ज्योति, एलएचवी वंदना राज, सेक्टर सुपरवाइजर राखी मौर्य, सरकारी स्कूल की शिक्षिका गुलाब साहू, आशा पटेल, आशा कार्यकर्ता विनम लोवंशी, एएनएम सरोज मेहरा, शिवानी झालिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अर्चना साहू, सहायिका आशा परोची और वार्डवासी उपस्थित रहे।