22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इटारसी शहर को वर्ष 1900 में मिली थी रेलवे की सौगात, कभी नहीं सोचा था थम जाएंगे ट्रेन के पहिए

120 साल पहले बना स्टेशन, लॉकडाउन में पड़ा वीराना

2 min read
Google source verification
इटारसी शहर को वर्ष 1900 में मिली थी रेलवे की सौगात, कभी नहीं सोचा था थम जाएंगे ट्रेन के पहिए

इटारसी शहर को वर्ष 1900 में मिली थी रेलवे की सौगात, कभी नहीं सोचा था थम जाएंगे ट्रेन के पहिए

इटारसी। गुरुवार को भारतीय रेल दिवस था। रेल दिवस के इस मौके पर हमने भारतीय रेल में अपनी महत्वपूर्ण पहचान रखने वाले इटारसी रेल जंक्शन को नजदीक से देखा। इटारसी जंक्शन की उम्र रेल दिवस के दिन 120 साल की हो गई है। इन 120 सालों में पहली बार ऐसा मौका आया है जब यात्रियों से खचाखच भरा रहने वाला देश का नामी जंक्शन वीरान पड़ा है।

हर तरफ सन्नाटा
कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण आज इटारसी जंक्शन पर हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है और केवल पक्षियों का कलरव की सुनाई दे रहा है। ज्ञात हो कि 16 अप्रेल 1853 को देश की पहली रेलगाड़ी चली थी। इस रेलगाड़ी का संचालन 20 बोगी और 400 यात्रियों के साथ पहली बार मुंबई से ठाणे के बीच हुआ था तब से ही इस दिन को रेल दिवस के तौर मनाया जाता रहा है। रेल दिवस पर इटारसी जंक्शन ने 120 साल पूरे कर लिए हैं। इटारसी शहर में रेलवे की सौगात वर्ष 1900 में मिली थी।


वर्ष 1902 में बना प्लेटफॉर्म एक
मई 1900 में शहर को रेलवे की सौगात मिलने के 2 साल बाद प्लेटफॉर्म नंबर 1 बनाया गया था। उस दौरान शहर में चर्च नहीं होने से प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर कुछ अधिकारियों के कक्षों में प्रार्थना होती थी। उस दौरान 10 से 12 ट्रेनें ही चलती थीं।

एक नजर में इटारसी जंक्शन
स्टेशन का दर्जा ए ग्रेड
प्लेटफॉर्म संख्या 07
प्रस्तावित प्लेटफॉर्म 02
ट्रेनों की
संख्या 200
यात्रियों की आवाजाही रोजाना करीब 5 लाख

कब कहां बिछी रेलवे लाइन
इटारसी से होशंगाबाद के बीच वर्ष 1882 में 10.76 मील लंबाई में बिछी।
इटारसी से बैतूल के बीच वर्ष 1913 में कुल लंबाई 66.39 मील में बिछी।
होशंगाबाद से भोपाल के बीच वर्ष 1884 में कुल लंबाई 86.94 मील में बिछी।
सोहागपुर से जबलपुर के बीच वर्ष 18 70 में कुल लंबाई 121.36 मील में
बीड़ से इटारसी के बीच वर्ष 1870 में कुल लंबाई 89.27 मील में बिछी।


देश के नामी जंक्शनों में से एक जंक्शन है
देश के नामी जंक्शनों में से एक इटारसी जंक्शन है। शुरुआत से अब तक जंक्शन ने काफी विकास किया है। हम इटारसी को मॉडल जंक्शन बनाएंगे जिसके लिए काम भी चालू हो गया है। इटारसी जंक्शन को देश के बेहतरीन जंक्शनों में से एक बनाया जाएगा।
राव उदयप्रताप सिंह, सांसद

इटारसी जंक्शन को रेलवे में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। विभाग भी इसके विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। अभी इसके लिए रीडेवलपमेंट का प्लान भी बनाया गया है जिससे इटारसी को अलग पहचान मिलेगी।
आइए सिद्धकी, जनसंपर्क अधिकारी भोपाल मंडल